advertisement
एयर इंडिया के सर्वर डाउन होने का असर रविवार को भी बरकरार है. एयर इंडिया की करीब 137 उड़ानें लेट हैं. जिस वजह से हजारों यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा . तकीनीकी खराबी के चलते एयर इंडिया के चेक-इन और आरक्षण सॉफ्टवेयर में परेशानी आई थी. पीएसएस सॉफ्टवेयर ने तकनीकी गड़बड़ी की वजह से सुबह साढ़े तीन बजे से पौने नौ बजे तक काम करना बंद कर दिया था.
एयरलाइन का सर्वर डाउन होने के चलते कई पैसेंजर एयरपोर्ट पर ही फंसे थे. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. सर्वर डाउन होने के चलते सैकड़ों लोगों को परेशानी हुई. दिल्ली के एयरपोर्ट में वेटिंग एरिया में भारी तादाद में लोग जमा नजर आए. एयर इंडिया ने सर्वर डाउन होने के बाद एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि इस पर काम चल रहा है और जल्द इसे ठीक कर लिया जाएगा. सर्वर पर टेक्निकल टीम काम कर रही है. एयर इंडिया ने इसके लिए लोगों से माफी भी मांगी.
एयर इंडिया रोजाना करीब 674 उड़ानों का परिचालन करता है, इस समूह में उसकी सहायक कंपनियां अलायंस एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- करीब 5 घंटे ठप रहने के बाद ठीक हुआ एयर इंडिया का सर्वर, लोग परेशान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)