एयर इंडिया का सर्वर करीब 5 घंटे से ज्यादा समय तक ठप रहने के बाद अब ठीक हो गया है. कंपनी के सीएमडी ने इसकी जानकारी दी. एयर इंडिया का सर्वर SITA सुबह 3:30 बजे से डाउन चल रहा था. जिसकी वजह से एयर इंडिया की फ्लाइट्स पर असर पड़ा. भारत के अलावा विदेशों में भी कई फ्लाइट्स पर इसका असर दिखा. इससे पैसेंजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कोई भी पैसेंजर अपना चेक इन नहीं कर पा रहा था और उन्हें बोर्डिंग पास लेने में दिक्कतें आ रही थीं.
एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने बताया है कि अब एयरलाइन का सर्वर पूरी तरह से ठीक कर लिया गया है. अब लोगों को एक्सेस करने में कोई भी समस्या नहीं आएगी, सभी एयरपोर्ट्स पर अब फ्लाइट्स दोबारा से शुरू हो चुकी हैं. हालांकि इसके चलते आज कुछ फ्लाइट्स डिले हो सकती हैं
एयरपोर्ट पर फंसे रहे पैसेंजर्स
एयरलाइन का सर्वर डाउन होने के चलते कई पैसेंजर एयरपोर्ट पर ही फंसे थे. देश और विदेश के एयरपोर्ट में पैसेंजर फंसे हुए थे. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. सर्वर डाउन होने के चलते सैकड़ों लोगों को परेशानी हुई. दिल्ली के एयरपोर्ट में वेटिंग एरिया में भारी तादात में लोग जमा नजर आए. एयर इंडिया ने सर्वर डाउन होने के बाद एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि इस पर काम चल रहा है और जल्द इसे ठीक कर लिया जाएगा. सर्वर पर टेक्निकल टीम काम कर रही है. एयर इंडिया ने इसके लिए लोगों से माफी भी मांगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)