Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20191993 ब्लास्ट:130 मिनट,257 मौत,700 से ज्यादा जख्मी और बदल गई मुंबई

1993 ब्लास्ट:130 मिनट,257 मौत,700 से ज्यादा जख्मी और बदल गई मुंबई

मुंबई में 12 बम धमाके कब और कहां हुए थे, धमाके के दर्द को तस्वीरों के जरिए भी समझिए

अभय कुमार सिंह
भारत
Updated:
मुंबई ब्लास्ट के बाद की तस्‍वीर
i
मुंबई ब्लास्ट के बाद की तस्‍वीर
(फोटो: Strife Final)

advertisement

12 मार्च, 1993. उस वक्त जब मुंबई के डब्बावाले कई ऑफिसों में खाना पहुंचा रहे थे, देश की आर्थिक राजधानी वीकेंड की तैयारी में थी. समय था 1.29 बजे और अचानक दहल गई मुंबई.

'ब्लैक फ्राइडे' के दिन मुंबई की एयर इंडिया बिल्डिंग, बांबे स्टॉक एक्सचेंज, झावेरी बाजार, होटल सीरॉक और होटल जुहू सेंटॉर पर एक के बाद एक 12 धमाके हुए, जिनमें 257 लोगों की मौत हो गई और 700 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए.

हिंदुस्तान टाइम्स का फ्रंट पेज मुंबई ब्लास्ट के अगले दिन (फोटो: Twitter/Kiran Kumar)

पहला धमाका: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

पहला धमाका दोपहर 1 बजकर 29 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की इमारत के बाहर हुआ. धमाके के बाद दहशत और काले धुएं में सने लोग इमारतों से बाहर की तरफ भाग रहे थे. वो कुछ समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर हुआ क्या? जब तक लोगों को कुछ पता चलता 84 लोगों की मौत हो चुकी थी, वहीं 257 लोग घायल हो गए.

धमाके के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लोगों को तलाशती पुलिस(Photo: AP)

अभी मुंबई इस धमाके का दर्द सह रही थी कि ठीक एक घंटे बाद दोपहर 2 बजकर 29 मिनट पर मस्जिद बंदर पर धमाका हुआ और 5 और बेगुनाह लोग मारे गए और 16 जख्मी हो गए. 1 ही मिनट बाद शिवसेना भवन के पास हमला हुआ और 4 लोगों की जान चली गई.

शिवसेना हेडक्वार्टर के पास हुए धमाके की तस्वीर (फोटो: Strife Final)

अब तक समझ आ गया था कि आतंकियों ने सीरियल ब्लास्ट से देश के दिल में घाव करने की योजना बना रखी है. शिवसेना इमारत के पास हुए ब्लास्ट के बाद एक बड़ा ब्लास्ट एयर इंडिया बिल्डिंग में हुआ और 20 लोगों की मौत हो गई वहीं 87 जख्मी हो गए.

धमाके जारी रहे फिर अलग-अलग जगहों पर 8 और धमाके हुए. यानी कुल 130 मिनट में ये 12 धमाके हुए जिसमें 257 लोगों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: 1993 मुंबई ब्लास्ट केसः अबू सलेम समेत 6 दोषी करार, एक बरी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कब-कहां हुए धमाके, कितना हुआ नुकसान

जब धमाकों से दहला मुंबई(फोटो: Twitter/Narendra Joshi)

  • 130 मिनट, 12 धमाके
  • कुल 257 की मौत
  • 700 से ज्यादा जख्मी

1.पहला ब्लास्ट

  • समय : दोपहर 1.29 बजे
  • जगह : मुंबई स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग
  • हताहत : 84 लोगों की मौत, 217 जख्मी

2. दूसरा ब्लास्ट

  • समय : दोपहर 2.29 बजे
  • जगह : मस्जिद बंदर
  • हताहत : 5 लोगों की मौत, 16 जख्मी

3. तीसरा ब्लास्ट

  • समय : दोपहर 2.30 बजे
  • जगह : शिवसेना भवन
  • हताहत : 4 लोगों की मौत, 16 जख्मी

4. चौथा ब्लास्ट

  • समय : दोपहर 2.33 बजे
  • जगह : एयर इंडिया बिल्डिंग
  • हताहत : 20 लोगों की मौत, 87 जख्मी

5. पांचवा ब्लास्ट

  • समय : दोपहर 2.45 बजे
  • जगह : सेंचुरी बाजार, वर्ली
  • हताहत : 113 की मौत, 227 जख्मी

6. छठा ब्लास्ट

  • समय : दोपहर 2.50 बजे
  • जगह : माहिम कॉसवे
  • हताहत : 3 की मौत, 6 जख्मी

7. सातवां ब्लास्ट

  • समय : दोपहर 3.05 बजे
  • जगह : झावेरी बाजार
  • हताहत : 17 की मौत, 57 जख्मी

8. आठवां ब्लास्ट

  • समय : दोपहर 3.10 बजे
  • जगह : सी रॉक होटल, बांद्रा
  • हताहत : किसी की मौत नहीं

9. नौवां ब्लास्ट

  • समय : दोपहर 3.13 बजे
  • जगह : प्लाजा सिनेमा दादर
  • हताहत : 10 मौत, 37 जख्म्मी

10. दसवां ब्लास्ट

  • समय : दोपहर 3.20 बजे
  • जगह : जुहू सेंटॉर होटल
  • हताहत : 3 जख्मी

11. ग्यारहवां ब्लास्ट

  • समय : दोपहर 3.30 बजे
  • जगह : सहार एयरपोर्ट (CSIT), ग्रेनेड से हमला हुआ
  • हताहत : कोई हताहत नहीं

12. बारहवां ब्लास्ट

  • समय : दोपहर 3.40 बजे
  • जगह : एयरपोर्ट सेंटॉर होटल
  • हताहत : 2 की मौत, 8 जख्मी

मुंबई हादसों का दर्द आज भी मुंबईकरों के जहन में है. 7 सितंबर को टाडा कोर्ट ने अबू सलेम समेत 5 दोषियों को सजा सुनाई है,ये केस 13 साल तक लोअर कोर्ट में चला और कुल 100 आतंकियों को दोषी करार दिया गया था.

फाइल फोटो (Photo Courtesy: Twitter/Vishal Dutia)
इस आतंकी विस्फोट में क्षतिग्रस्त निजी और सरकारी संपत्तियों की कीमत 27 करोड़ रुपये आंकी गई, लेकिन 257 जानों की कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती.

धमाके के 25 साल बाद भी अब भी पीड़ितों को इंतजार है कि असली मास्टरमांइड दाऊद इब्राहिम को सजा कब मिलेगी.

यह भी पढ़ें: मुन्ना भाई से सुनिए, 1993 में संजय दत्त के गिरफ्तार होने की कहानी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Sep 2017,06:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT