advertisement
बिहार में अररिया सीट पर आए रिजल्ट के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ युवक देश विरोधी नारे लगाते नजर आ रहे हैं. जीत के जश्न में कुछ युवा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद दो आरोपियों सुल्तान आजमी और सहजाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इस मामले पर एक विवादित बयान दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में जीत का जश्न मनाते हुए ये युवा अपशब्द बोलते हुए और देश विरोधी नारे लगाते भी दिख रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. गुरुवार देर रात स्थानीय लोगों ने इसके विरोध में प्रदर्शन भी किया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया. अररिया के एसडीपीओ के डी सिंह ने कहा, हमें इस बारे में जानकारी मिली है और हम आरोपियों की तलाश कर रहे हैं. शुक्रवार सुबह दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
अररिया लोकसभा सीट पर हुए उप चुनाव में बीजेपी की हार और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अररिया को लेकर विवादित बयान दिया है. सिंह ने कहा कि यह जिला 'आतंक का गढ़' बन जाएगा. इस बयान के बाद वह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं.
गिरिराज सिंह इससे पहले भी अपने विवादस्पद बयानों के चलते चर्चा में रहे हैं. अररिया सीट पर हुए उपचुनाव में, आरजेडी के सरफराज आलम ने बीजेपी के उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह को 60 हजार से अधिक मतों से हराया.
ये भी पढ़ें- गोरखपुर, फूलपुर और अररिया: मोदी और राहुल के लिए 2009 का सबक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)