Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उपचुनाव के बाद अररिया में देश विरोधी नारों का आरोप, 2 गिरफ्तार

उपचुनाव के बाद अररिया में देश विरोधी नारों का आरोप, 2 गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, इलाके में तनावपूर्ण स्थिति

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इसके विरोध में सड़कों पर उतरे लोग
i
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इसके विरोध में सड़कों पर उतरे लोग
(फोटोः ANI)

advertisement

बिहार में अररिया सीट पर आए रिजल्ट के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ युवक देश विरोधी नारे लगाते नजर आ रहे हैं. जीत के जश्न में कुछ युवा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद दो आरोपियों सुल्तान आजमी और सहजाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इस मामले पर एक विवादित बयान दिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में जीत का जश्न मनाते हुए ये युवा अपशब्द बोलते हुए और देश विरोधी नारे लगाते भी दिख रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. गुरुवार देर रात स्थानीय लोगों ने इसके विरोध में प्रदर्शन भी किया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया. अररिया के एसडीपीओ के डी सिंह ने कहा, हमें इस बारे में जानकारी मिली है और हम आरोपियों की तलाश कर रहे हैं. शुक्रवार सुबह दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

आतंक का गढ़ बन जाएगा अररिया- गिरिराज सिंह

अररिया लोकसभा सीट पर हुए उप चुनाव में बीजेपी की हार और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अररिया को लेकर विवादित बयान दिया है. सिंह ने कहा कि यह जिला 'आतंक का गढ़' बन जाएगा. इस बयान के बाद वह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं.

गिरिराज सिंह ने दिया विवादस्पद बयान(फाइल फोटो: IANS)
“बिहार का अररिया जिला न सिर्फ नेपाल और बांग्लादेश से सटा सीमावर्ती इलाका है, बल्कि इसने ‘कट्टरपंथी सोच’ को जन्म दिया है. यह न केवल बिहार के लिए खतरा है बल्कि पूरे देश के लिए खतरा है. यह आतंक का गढ़ बन जाएगा.”
गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

गिरिराज सिंह इससे पहले भी अपने विवादस्पद बयानों के चलते चर्चा में रहे हैं. अररिया सीट पर हुए उपचुनाव में, आरजेडी के सरफराज आलम ने बीजेपी के उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह को 60 हजार से अधिक मतों से हराया.

ये भी पढ़ें- गोरखपुर, फूलपुर और अररिया: मोदी और राहुल के लिए 2009 का सबक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Mar 2018,10:19 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT