advertisement
एक इतिहासकार ने आज के भारत की तुलना इमरजेंसी के वक्त से की है. इतिहासकार ने कहा है कि अगर विपक्षी पार्टियां लोगों के गुस्से को भुनाने में कामयाब हुईं, तो 1977 की कांग्रेस की करारी हार की ही तरह इस बार आम चुनाव में सत्ताधारी पार्टियों को शिकस्त का सामना करना पड़ सकता है.
प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी में इतिहास के प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश ने हाल ही में प्रकाशित अपनी किताब ‘इमरजेंसी क्रॉनिकल्स' के बारे में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में 'किसी तानाशाही नेता' के गुण हैं.
इमरजेंसी के अंत में, 1977 में कई पार्टियों के आनन-फानन तैयार एक गठबंधन के रूप में सामने आई जनता पार्टी ने सत्तारूढ़ कांग्रेस को धूल चटाई थी. जनता पार्टी को 298 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस की सीटें 350 से सिमटकर 153 पर आ गई थी.
प्रकाश ने कहा, "इंदिरा गांधी और मोदी के बीच में बहुत सी समानताएं हैं. हाल में मैं एक खबर पढ़ रहा था, जिसमें मोदी कह रहे थे कि देश के हर बूथ को उन्हें जानना चाहिए. उन्होंने 'मेरी पार्टी' नहीं कहा, बल्कि ‘मैं' कहा, जैसे लोकतंत्र की समूची नियति उनकी 56 इंच की छाती पर ही टिकी हो.''
प्रकाश ने कहा कि आज सत्ता के पास अभूतपूर्व शक्तियां हैं और किसी इमरजेंसी की घोषणा करने की वास्तव में कोई जरूरत नहीं है.
प्रकाश ने मौजूदा हालात का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ये साफ है कि हर जगह कृषि क्षेत्र में संकट है. कृषक संकट वास्तविक है. युवाओं तक के लिए भी रोजगार में बढ़ोतरी नहीं हो पाई है. इसलिए अगर राजनीतिक पार्टियां जमीन पर मौजूद जन असंतोष को सही तरीके से अभिव्यक्त करती हैं, तो 1977 दोहराया जा सकता है."
(इनपुट: भाषा)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)