advertisement
Delhi Fog: दिल्ली में घना कोहरा और दांत किटकिटा देने वाली ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार 3 जनवरी को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय रेलवे ने आज कहा कि शहर में कोहरे की मौजूदगी के कारण दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. ठंड को देखते हुए नोएडा प्रशासन ने स्कूलों को 6 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिये हैं.
अधिकारियों के अनुसार, जबकि राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में दृश्यता में मामूली सुधार हुआ, दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग ने बुधवार सुबह 8:30 बजे 200 मीटर की दृश्यता दर्ज की.
सैटेलाइट इमेजरी के माध्यम से, मौसम विभाग ने बुधवार सुबह पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, उत्तरी मध्य प्रदेश और असम के कुछ हिस्सों में कोहरा देखा.
मौसम विभाग ने कहा कि 2 से 5 जनवरी तक पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में और उसके बाद अगले दो दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में रात और सुबह के दौरान घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति होने की संभावना है.
इसी तरह, 3 और 4 जनवरी को राजस्थान के कुछ हिस्सों के साथ-साथ उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति होने की संभावना है.
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में 3 जनवरी को और कुछ हिस्सों में 4 जनवरी को कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है.
अगले दो दिनों में, पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की उम्मीद है, इसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी.
मध्य भारत में, अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है, इसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)