Home Photos Driving in Fog: कोहरे में चला रहे कार? सुरक्षित रहने के ये 10 टिप्स आपको जरूर जानने चाहिए
Driving in Fog: कोहरे में चला रहे कार? सुरक्षित रहने के ये 10 टिप्स आपको जरूर जानने चाहिए
How to Drive safe in Winter: तस्वीरों के माध्यम से समझे कोहरे के दिनों में गाड़ी चलाते समय किन बातों का रखना चाहिए.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
कोहरे के दिनों में गाड़ी चलाते समय सुरक्षित रहने के टिप्स, जानें तस्वीरों के जरिए
फोटो- क्विंट हिंदी
✕
advertisement
कोहरे (Fog) के दिनों में गाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं हैं. यदि आपको बहुत जरूरी काम ना हो तो कोहरे में गाड़ी चलाने से बचें. या फिर बहुत ज्यादा जरूरी हो तो मौसम के पूर्वानुमान की जांच करें और यदि कोहरे की चेतावनी है तो इसके साफ होने तक इंतजार करें. और यदि यह संभव नहीं है, तो सुरक्षित रहने के लिए हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं.
तस्वीरों के माध्यम से समझे कोहरे के दिनों में गाड़ी चलाते समय किन बातों का रखना चाहिए.
कोहरे के दिनों में गाड़ी चलाते समय अपनी गति पर ध्यान दें. हो सकता है कि आप अपनी सोच से अधिक तेज चल रहे हों. यदि तेज चला रहे हैं तो धीरे-धीरे गति कम करें.
फोटो- क्विंट हिंदी
अपनी लो-बीम हेडलाइट्स का उपयोग करें. कोहरे में नमी की बूंदों को हाई-बीम रिफ्लेक्ट कर देते हैं, जिससे देखना कठिन हो जाता है. अपनी टेल-लाइट और ब्लिंकर हमेशा चालू रखें ताकि अन्य ड्राइवर आपकी कार को देख सकें और सुरक्षित दूरी बनाए रख सकें.
फोटो- क्विंट हिंदी
भारत में अधिकांश मध्य और निम्न श्रेणी की कारों में फॉग लाइट नहीं होती हैं. यदि आपकी कार में फॉग लाइट नहीं है, तो पीला सिलोफन पेपर अपने पास रखें. इसे अपनी कार की हेडलाइट्स पर चिपका दें और हाई बीम चालू कर दें.
फोटो- PTI
ड्राइव करते समय अपना सेल फोन और रेडियो बंद कर दें. सड़क पर अन्य ट्रैफिक को सुनने में मदद के लिए अपनी खिड़की नीचे करें.
फोटो- क्विंट हिंदी
सड़क के किनारे ड्राइव करें और सड़क के किनारे लगे मैग्नेटिक ब्लींकर्स को फॉलो करें.
फोटो- PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अपनी कार और सामने वाली कार के बीच उचित मात्रा में जगह रखें. कम दूरी से आपको चीजें गलत होने पर प्रतिक्रिया करने के लिए कम समय मिलता है.
फोटो- क्विंट हिंदी
गाड़ी का हीटर चालू रखें.
फोटो- PTI
ड्राइव करने से पहले विंडस्क्रीन और खिड़कियां साफ कर लें. एक लंबे समय के बाद हेडलाइटें पीली हो जाती हैं. इससे बचने के लिए इन्हें टूथपेस्ट और गर्म पानी से साफ करें.
फोटो- क्विंट हिंदी
कोहरे के दिनों में लेन बदलते समय और मोड़ पर बार-बार हॉर्न बजाएं.
फोटो- क्विंट हिंदी
कोहरे का दिन हो या कोई नार्मल दिन- शराब पीकर गाड़ी न चलाएं.