Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बाल ठाकरे की हत्या के लिए मैंने हाफिज से मांगे थे 6 महीने: हेडली

बाल ठाकरे की हत्या के लिए मैंने हाफिज से मांगे थे 6 महीने: हेडली

आतंकी डेविड हेडली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिरह हो रही है.

द क्विंट
भारत
Updated:
26/11 केस में डेविड हेडली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ हो रही है (फोटो: द क्व‍िंट)
i
26/11 केस में डेविड हेडली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ हो रही है (फोटो: द क्व‍िंट)
null

advertisement

26/11 केस में आतंकी डेविड कोलमैन हेडली से मुंबई की अदालत में शनिवार को भी जिरह हो रही है. हेडली ने शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की हत्या की योजना के बारे में कुछ और खुलासे किए हैं.

डेविड हेडली ने जिरह के दौरान बताया कि हाफिज सईद ने उससे कहा था कि बाल ठाकरे को सबक सिखाए जाने की जरूरत है. इस पर हेडली ने हाफिज को जवाब दिया था इस टास्क को पूरा करने में उसे 6 महीने लगेंगे.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही जिरह के दौरान हेडली ने बताया कि उसने मुंबई में विधानसभा, सेना भवन और बाल ठाकरे के निवास जैसे कुछ अहम स्थानों की रेकी की. उसने कहा,

मैंने बाल ठाकरे के बंगले पर तैनात गार्ड्स से मुलाकात की. मैंने CBI मुख्यालय, महाराष्ट्र विधानसभा की निगरानी की, पर इजरायल दूतावास की रेकी नहीं की.

‘NIA ने बयान ठीक से नहीं रिकॉर्ड किया’

हेडली ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसके बयान के कुछ हिस्से को ठीक तरीके से रिकॉर्ड नहीं किया.

गौरतलब है कि 26/11 के मुंबई हमलों के मामले में मुकदमे का सामना कर रहे सैयद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबू जुंदाल के वकील अब्दुल वहाब खान हेडली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिरह कर रहे हैं. हेडली से पहले भी इसी तरह अदालत में पूछताछ हो चुकी है.

यह भी पढ़ें:

बचपन से ही भारत से नफरत करता था, ‘बदला लेने’ LeT में आया: हेडली

डेविड हेडली का कबूलनामा, बाल ठाकरे की हत्या की कोशिश की गई

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Mar 2016,11:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT