ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेविड हेडली का कुबूलनामा, बाल ठाकरे की हत्या का प्रयास किया गया

पाकिस्तानी-अमेरिकी डेविड कोलमैन हेडली ने किया खुलासा,बालठाकरे की हत्या का प्रयास किया गया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तानी-अमेरिकी डेविड कोलमैन हेडली ने गुरुवार को एक चौंकानेवाला खुलासा किया है. हैडली ने कहा कि शिव सेना के संस्थापक व प्रमुख बाल ठाकरे की हत्या का प्रयास किया गया था.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जी.ए.सनाप की विशेष अदालत के समक्ष अमेरिका से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हेडली ने कहा, “जहां तक मेरी जानकारी है, शिव सेना प्रमुख की हत्या का प्रयास किया गया था. उनकी हत्या का प्रयास करनेवाला व्यक्ति पुलिस हिरासत से फरार हो गया था.”

26/11 मामले में मुकदमे का सामना कर रहे सैयद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबु जुंदाल के वकील अब्दुल वहाब खान द्वारा हेडली से दूसरे दिन की जिरह के दौरान उसका यह खुलासा सामने आया है.

जब खान ने हेडली से पूछा कि उसने दादर स्थित शिव सेना भवन का कितनी बार मुआयना किया और इसके पीछे उसका मकसद क्या था, इसके जवाब में हेडली ने कहा कि उसने दो बार वहां का का मुआयना किया और इस बात को दोहराया कि लश्कर-ए-तैयबा के निशाने पर बाल ठाकरे थे.

जब हेडली से सवाल किया गया कि उसने किसके निर्देश पर शिव सेना भवन का दौरा किया तो हेडली ने कहा कि उसने पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के साजिद मीर के कहने पर ऐसा किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×