advertisement
चलती ट्रेन के साथ 'किकी चैलेंज' करना तीन युवाओं को भारी पड़ा है. मामला महाराष्ट्र के पालघर का है जहां एक स्थानीय अदालत ने किकी चैलेंज का वीडियो पोस्ट करने वाले इन तीन युवाओं को वसई रेलवे स्टेशन पर लगातार तीन दिन तक सफाई करने का आदेश दिया है. वीडियो में इनमें से एक लड़का 'किकी चैलेंज' पर परफॉर्म करता नजर आ रहा है, वहीं दूसरा वीडियो बना रहा है. श्याम शर्मा (24), ध्रुव (23) ओर निशांत (20) ने पश्चिम रेलवे के वसई स्टेशन पर वीडियो बनाया था.
करीब एक हफ्ते पहले अपलोड किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. रेलवे सुरक्षा बल के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि तीनों लोगों को बुधवार गिरफ्तार किया गया और उन्हें वसई रेलवे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें तीन दिन तक स्थानीय रेलवे स्टेशन को साफ करने का आदेश देने के साथ-साथ उनसे रेलयात्रियों को किकी चैलेंज जैसे स्टंट से दूर रहने के बारे में जानकारी देने को भी कहा.
अधिकारी ने बताया कि रेलवे अदालत ने आदेश दिया है कि तीनों वसई रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और इसके बाद दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक साफ करेंगे. साथ ही यात्रियों को किकी चैलेंज जैसे स्टंट के बारे में जागरूक करेंगे. उन्होंने बताया कि इन सभी को भारतीय रेल अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया. इन धाराओं के तहत एक साल तक की जेल और 500 रुपये का जुर्माने का प्रावधान है.
ये डांस चैलेंज कॉमेडियन शिग्गी ने शुरू किया था. ये डांस कनाडा के रैपर ड्रेक (Drake) के गाने पर किया गया है. जब से शिग्गी ने ये डांस किया था, तब से इंटनरेट पर इस तरह का डांस करने का चैलेंज बन गया था. हैशटैग #InMyFeelings के नाम से जाने जाने वाले इस वीडियो में एक चलती हुई कार से बाहर निकल कर कैनेडियन रैपर और सिंगर ड्रैक के नए हिट एल्बम 'स्कॉर्पियन' के गाने 'इन माई फेलिंग्स' की लाइनें 'किकी, डू यू लव मी? आर यू राइडिंग?' पर लोग डांस वीडियो बना कर अपलोड कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)