ADVERTISEMENTREMOVE AD

#KiKiChallenge ब्लू व्हेल की तरह खतरनाक, पुलिस का अलर्ट

लोग बेपरवाह हो कर इस चैलेंज को एक्सेप्ट कर रहे हैं और दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर इन दिनों #KiKiChallenge काफी तेजी से वायरल हो रहा है. मस्ती के लिए शुरू किया गया इंटरनेट का ये नया शिगूफा दूसरा ब्लू व्हेल गेम बन गया है. लोग बेपरवाह होकर इस चैलेंज को मंजूर कर रहे हैं और हादसों के शिकार हो रहे हैं.

सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा मौत का ये नया खेल बच्चों और युवाओं में तेजी से फैल रहा है. इसे देखते हुए दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ समेत कई शहरों की पुलिस ने पैरेंट्स के लिए अलर्ट जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका के बैंटडॉर्फ की एना इस चैलेंज की वजह से दुर्घटना की शिकार हो गईं. वो दूसरों की तरह वीडियो बनाने की होड़ में आईसीयू में पहुंच गई. अब उन्हें चार कदम चलने के लिए भी सहारा लेना होता है. ऐसा ही एक हादसा अमेरिका के ह्यूस्टन में हुआ, जहां एक नाबालिग गाड़ी चलाते हुए इस चैलेंज की वजह से दुर्घटना का शिकार हो गया.

एक या दो मामले नहीं हैं, देश-विदेश से किकि चैलेंज के ऐसे हजारों मामले सामने आ रहे, जिससे लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं, सड़कों पर जाम लग रहे हैं, गाड़ियों के एक्सिडेंट हो रहे हैं. किकि चैलेंज भी उसी समस्या की तरह उभरा है जैसे कुछ वक्त पहले ब्लू व्हेल सामने आया था.

0

क्या है #KiKiChallenge

इस चैलेंज में लोग डांस और क्रिएटिविटी के नाम पर तरह-तरह के स्टंट करते हैं. पहले लोगों ने इसे खड़ी गाड़ी के बाहर करना शुरू किया. फिर चलती गाड़ी से उतर कर डांस करना शुरू कर दिया. अब तो हालात ये हो चुके हैं कि बहुत से लोग ड्राइविंग सीट से ही उतरकर अपने डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे शुरू हुआ ये सिलसिला

ये डांस चैलेंज कॉमेडियन शिग्गी ने शुरू किया था. यह डांस कनाडा के रैपर डरेक (Drake) के गाने पर किया गया है. जब से शिग्गी ने यह डांस किया था, तब से इंटनरेट पर इस तरह का डांस करने का चैलेंज बन गया था.

हैशटैग #InMyFeelings के नाम से जाने जाने वाले इस वीडियो में एक चलती हुई कार से बाहर निकल कर कैनेडियन रैपर और सिंगर ड्रैक के नए हिट एल्बम 'स्कॉर्पियन' के गाने 'इन माई फेलिंग्स' की लाइनें 'किकि, डू यू लव मी? आर यू राइडिंग?' पर लोग डांस वीडियो बना कर अपलोड कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में भी दस्तक

किकि चैलेंज ने भारत में भी दस्तक दे दी है. इस जानलेवा चैलेंज को देखते हुए मुंबई, दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस से लोगों से अपील की है कि वो इसे मंजूर न करें, ये बेहद खतरनाक है. मुंबई पुलिस ने अपील की है, 'यह न केवल आपके लिए जोखिम भरा है, बल्कि आपका ये एक्ट दूसरों की जिंदगी को भी मुश्किल में डाल सकता है.'

यूपी पुलिस ने अभिवावकों से अपील की है, ' डियर पैरेंट्स किकि आपके बच्चे को प्यार करता है या नहीं लेकिन हमें यकीन है कि आप अपने बच्चों से प्यार करते हैं तो कृपया #kikichallenge को छोड़कर जीवन में आने वाली सभी चुनौतियों में अपने बच्चे का साथ दें.'

दिल्ली पुलिस ने भी चेतावनी दी है कि ‘‘डांस करने के लिए फ्लोर का इस्तेमाल कीजिए, न कि रोड का. किकी चैलेंज मस्ती के लायक नहीं है.''

ये भी पढ़ें - अदा शर्मा की #KikiChallenge वीडियो इंटरनेट पर मचा रहा धूम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×