Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नए चुने गए करीब-करीब आधे सांसद दागी, ज्यादातर करोड़पति: रिपोर्ट

नए चुने गए करीब-करीब आधे सांसद दागी, ज्यादातर करोड़पति: रिपोर्ट

2014 में कुल 543 सांसदों में से 184 (34%) सांसदों के खिलाफ आपराधिक आरोप थे

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
नए चुने गए करीब-करीब आधे सांसद दागी, ज्यादातर करोड़पति: रिपोर्ट
i
नए चुने गए करीब-करीब आधे सांसद दागी, ज्यादातर करोड़पति: रिपोर्ट
(फोटो: IANS)

advertisement

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिपोर्ट (एडीआर) के मुताबिक, हाल ही में लोकसभा के लिए चुने गए करीब आधे सांसदों पर आपराधिक आरोप हैं. 2014 के मुकाबले इसमें 26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. एडीआर ने चुनाव जीतकर आए 539 सांसदों का एनालिसिस किया, जिनमें से करीब 233 यानी 43 फीसदी सांसदों पर आपराधिक आरोप हैं.

एडीआर ने कहा कि चुनाव जीतकर आए बीजेपी के 116 यानी कि कुल जीते उम्मीदवारों में से 39 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके बाद कांग्रेस के 29 (57%), जेडीयू के 13 (81%), डीएमके के 10 (43 प्रतिशत) और तृणमूल कांग्रेस के नौ (41 प्रतिशत) का नंबर आता है.

2014 का रिकॉर्ड क्या कहता है?

2014 में कुल 543 सांसदों में से 184 (34%) सांसदों के खिलाफ आपराधिक आरोप थे. इनमें से 112 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे. 2009 में ये आंकड़ा 162 (करीब 30%) था. इनमें से 14 फीसदी सदस्यों के खिलाफ गंभीर आपराधिक आरोप थे.

गैर सरकारी संगठन ने कहा कि नई लोकसभा में, करीब 29 फीसदी मामले बलात्कार, हत्या, हत्या की कोशिश या महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े हैं. इसमें कहा गया है कि "2009 के मुकाबले 2019 में गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड वाले सांसदों की संख्या में 109 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नई लोकसभा में 475 सांसद करोड़पति

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के मुताबिक, नई लोकसभा में कुल 475 सांसद करोड़पति हैं, इनमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ टॉप पर हैं. एडीआर ने 539 नए सांसदों के हलफनामे में बताई गई संपत्ति और देनदारियों का एनालिसिस करने के बाद 'करोड़पति' सांसदों की लिस्ट जारी की है.

एडीआर ने कहा कि वह 542 नवनिर्वाचित सांसदों में से तीन सांसदों के हलफनामे नहीं पा कर सकी. इनमें बीजेपी के दो और कांग्रेस के एक सांसद शामिल हैं. बीजेपी ने 17वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में 303 जबकि कांग्रेस ने 52 सीटों पर जीत हासिल की है.

बीजेपी के 265 सांसद करोड़पति

बीजेपी के 301 सांसदों में से 265 (88%) करोड़पति हैं. वहीं एनडीए में बीजेपी के सहयोगी दल शिवसेना के सभी 18 सांसदों की संपत्ति एक करोड़ से ज्यादा है. कांग्रेस के जिन 51 सांसदों के हलफनामों का एनालिसिस किया गया, उनमें से 43 (96%) सांसद करोड़पति पाए गए.

इसी तरह डीएमके के 23 में से 22 (96%), तृणमूल कांग्रेस के 22 में से 20 (91%) और वाइएसआर कांग्रेस के 22 में से 19 (86%) सांसद करोड़पति हैं. टॉप तीन करोड़पति सांसद कांग्रेस के हैं. लोकसभा चुनाव में जीते सांसदों की औसत संपत्ति 20.93 करोड़ है.

नई लोकसभा के 266 सदस्य ऐसे हैं जिनकी संपत्ति पांच करोड़ या उससे ज्यादा है. 2014 में करोड़पति सांसदों की संख्या 443 (82%) थी जबकि 2009 में ये आंकड़ा 315 (58%) था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT