advertisement
जम्मू और कश्मीर के दो जिलों उधमपुर और गांदेरबल में ट्रायल आधार पर 4जी सेवा बहाल कर दी गई है. केंद्र शासित प्रदेश के प्रमुख सचिव (गृह) शालीन काबरा ने बताया, "उधमपुर और गांदेरबल में हाई स्पीड मोबाइल डाटा सेवा ट्रायल आधार पर बहाल कर दी गई है. वहीं अन्य जिलों में इंटरनेट स्पीड 2जी तक ही सीमित रहेगी."
आदेश में ये भी कहा गया है कि मेक-बाइंडिंग के साथ फिक्स्ड लैंडलाइन कनेक्शन, इंटरनेट कनेक्टिविटी बिना किसी पाबंदी के साथ जारी रहेगी. ये आदेश 8 सितंबर तक लागू रहेगा.
अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने कहा था कि स्पेशल कमेटी प्रभाव का आकलन करेगी और ये दो महीने के ट्रायल आधार पर होगा.
हालांकि केके वेणुगोपाल ने ये सफाई दी थी कि ये राहत सीमा से जुड़े रहने वाले इलाकों यानि कि लाइन ऑफ कंट्रोल में नहीं दी जाएगी. ये प्रयोग सिर्फ वहीं किया जाएगा जहां पर आतंकी गतिविधियां कम हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)