advertisement
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कूड़े के ढेर में एक तीन साल की बच्ची का क्षत-विक्षत शव मिलने के पांच दिन बाद, एक एसएचओ समेत पांच पुलिसकर्मियों को कथित लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है. इस मामले को लेकर अलीगढ़ समेत पूरे देश में लोगों में गुस्सा है.
अधिकारियों ने बताया कि लड़की के लापता होने के बाद पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर केस दर्ज करने में देरी की. इसके लिए जिम्मेदार सभी पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है. जांच में देरी के कारण ही बच्ची का शव 2 जून को क्षत-विक्षत हालत में मिला.
टप्पल पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बच्ची के लापता होने के एक दिन बाद 31 मई को केस दर्ज किया. इस मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामला पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद से जुड़ा है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी जाहिद और असलम ने लड़की की हत्या करने की बात कबूल कर ली है. आरोपियों ने बताया कि बच्ची का पिता ने उनके 12,000 रुपये वापस नहीं कर रहा था. इसी वजह से उन्होंने बच्ची की हत्या कर दी.
पुलिस अधिकारियों के निलंबन के बारे में पूछे जाने पर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने बताया कि यह कार्रवाई गुरुवार को सर्कल ऑफिसर पंकज श्रीवास्तव द्वारा की गई पूछताछ के आधार पर की गई है.
लड़की के पिता ने घटना में शामिल आरोपी के परिवार के सदस्यों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर आरोपी के परिवार के सदस्यों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह आमरण अनशन करेंगे. हालांकि, एसएसपी ने मृतक बच्ची के पिता से मुलाकात की और उन्हें उपवास पर ना बैठने के लिए मनाया.
एसएसपी ने कहा कि उन्होंने मृतक बच्ची के पिता को आश्वासन दिया है कि मामले में न्याय होगा और आरोपियों को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में पेश किया जाएगा. कुलहरि ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत दोनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए छह सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है और जांच को आगे बढ़ाने के लिए एक महिला निरीक्षक को नियुक्त किया गया है. नाबालिग की निर्मम हत्या को लेकर देशभर में आक्रोश है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि कोई भी इंसान किसी बच्चे के साथ इतनी क्रूरता से कैसे पेश आ सकता है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस अमानवीय कृत्य की निंदा की है. उन्होंने कहा-
बता दें, तीन साल की बच्ची बीते 30 मई को अलीगढ़ के टप्पल से लापता हो गई थी. उसका शव 2 जून को उसके घर के पास कचरे के ढेर में मिला था.
पुलिस के मुताबिक, "पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न के कोई संकेत नहीं मिले हैं. रिपोर्ट में गला घोंटने के कारण मौत की पुष्टि की गई है,"
अलीगढ़ जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर टप्पल में जारी तनाव को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से एहतियात के तौर पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)