advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी आज 53वीं बार देश के लोगों से मन की बात की. पीएम ने मन की बात की शुरुआत पुलवामा आतंकी हमले से की. पीएम ने शहीद जवानों का जिक्र करते हुए कहा कि आज मन बहुत भरा हुआ है, 10 दिन पहले हमारे देश के 40 वीर सपूतों ने देश के लिए अपनी जान दी. पीएम मोदी ने कहा कि हमले के 100 घंटे के अंदर सेना ने कड़े कदम उठाए और आतंकियों और उनके मददगारों को खत्म किया.
पीएम मोदी ने पुलवामा हमले को याद करते हुए कहा कि वीर जवानों की शहादत से देश के लोगों में आघात और आक्रोश है.
पीएम मोदी ने शहीदों के परिवारवालों का जिक्र करते हुए कहा-
पीएम ने देवरिया के शहीद विजय मौर्य और कांगड़ा के शहीद तिलकराज का भी जिक्र किया.
पीएम मोदी ने आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा कि मोरार जी देसाई ने उस कठिन समय में भारत का कुशल नेतृत्व किया. जब देश के लोकत्रांतिक ताने-बाने को खतरा था. इसके लिए हमारी आने वाली पीढ़ियां भी उनकी आभारी रहेंगी.
पीएम मोदी ने पद्म अवार्ड का जिक्र करते हुए कहा कि पहली बार ऐसे लोगों को पद्म अवॉर्ड दिया गया, जिन लोगों के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)