लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार किसानों को लुभाने के लिए आज किसानों के खाते में दो हजार रुपये भेजने का काम रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' की शुरुआत की.
इसके तहत प्रधानमंत्री ने 2000 रुपए की पहली किश्त देश के एक करोड़ एक लाख किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर करने की बात कही. पीएम ने कहा, “इन किसानों को 2 हजार 21 करोड़ रुपए अभी ट्रांसफर किए गए हैं. ये तो अभी शुरुआत है.”
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज कुंभ जाएंगे. वहां पहुंचकर वह संगम में डुबकी भी लगाएंगे. कुंभ में वह 'स्वच्छ कुंभ स्वच्छ आभार' कार्यक्रम में हिस्सा लेने के अलावा 'स्वच्छ कुंभ स्वच्छ आभार' अवॉर्ड भी प्रदान करेंगे.
पीएम मोदी ने धोए सफाईकर्मियों के पैर
पीएम मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे हुए हैं. यहां उन्होंने विधिवत पूजा पाठ की. इसके बाद उन्होने सफाईकर्मियों के पैर धोकर उनका सम्मान किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
मायावती ने बताया किसानों का अपमान
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए ट्टीट किया- माया ने कहा कि किसानों को प्रति माह 500 रुपये देना उनका अपमान है.
"महामिलावटी लोगों ने 10 साल में सिर्फ 53 हजार करोड़ रुपये का कर्ज किया था माफ"
पीेएम मोदी ने यूपीए के 10 साल को महामिलावटी बताया. उन्होंने कहा,
अब मेरे किसान भाई, किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 1 लाख 60 हजार रुपए तक का कर्ज, बिना बैंक गारंटी ले पाएंगे. हम जो योजना लाये हैं, उसके अंतर्गत हर साल 75 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में जमा होगा. जबकि महामिलावटी लोगों ने अपने पिछले 10 साल के कार्यकाल में सिर्फ 53 हजार करोड़ रुपये का किसानों का कर्ज माफ किया था.
पीएम का कांग्रेस पर हमला
PM मोदी ने गोरखपुर में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने किसानों की बातें बहुत की और कागज पर योजनाएं भी बनाईं. लेकिन उनकी मंशा किसान का भला करने की नहीं थी, उनकी मंशा किसानों को परेशान करने की थी. इसलिए उन्होंने किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया. हमने किसानों छोटी-छोटी दिक्कतों पर ध्यान दिया और उन्हें दूर करने का प्रयास किया. हमारा प्रयास है कि किसानों को वो सारी सुविधाएं दी जाएं जिससे वो 2022 तक अपनी आय दोगुनी कर सके.