भारत में 24 घंटे में कोरोना के 55,838 नए केस, 702 की मौत

महाराष्ट्र में अब कोरोना से संक्रमण के मामलों और मौतों की संख्या में कमी देखी जा रही है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

भारत में पिछले 24 घंटों में कोराना के 55,838 नए मामले आने के बाद देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 77,06,946 हुई. 702 नई मौतों के बाद, कुल मौतें 1,16,616 हुईं. बीते 24 घंटों में 24,278 की कमी के साथ सक्रिय मामले 7,15,812 हुए. 79,415 डिस्चार्ज के बाद ठीक हुए मामले 68,74,518 हुए.

ICMR के मुताबिक 21 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 9,86,70,363 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 14,69,984 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

महाराष्ट्र में कोरोना केस कम

महाराष्ट्र में अब कोरोना से संक्रमण के मामलों और मौतों की संख्या में कमी देखी जा रही है. राज्य में कोरोना से अब तक 14 लाख ज्यादा लोग उबर चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार को 180 मरीजों की मौत हो गई. इससे पहले, 15 सितंबर को सबसे ज्यादा 515 मातें हुई थीं। राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 42,633 तक जा पहुंचा. बुधवार को 8,142 नए मामले आए, जिसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या अब 16,17,658 हो गई है. राज्य में कोरोना से अब तक 14,15,679 लोग उबर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Oxford Vaccine: ब्राजील मे वॉलिंटियर की मौत, फिर भी ट्रायल जारी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Oct 2020,10:20 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT