Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली: पिछले 24 घंटे में 5,879 मामले, अब तक के सबसे ज्यादा नए केस

दिल्ली: पिछले 24 घंटे में 5,879 मामले, अब तक के सबसे ज्यादा नए केस

Covid19: पिछले 24 घंटों में दिल्ली में हुई देश में सबसे ज्यादा मौतें

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
दिल्ली में कोरोना वायरस की क्या है स्थिति समझिए
i
दिल्ली में कोरोना वायरस की क्या है स्थिति समझिए
(फोटो: फिट हिंदी)

advertisement

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से पैर फैला रहा है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में अब तक के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,879 नए मामले सामने आए हैं.

वहीं 111 लोगों की मौत भी हुई है. यह पिछले 24 घंटे में किसी भी राज्य में हुईं सबसे ज्यादा मौते हैं. इस तरह अब दिल्ली में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 5 लाख पार कर चुकी है.

बता दें दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने सख्ती बरतना शुरू कर दिय है. अब मॉस्क ना पहनने, सोशल डिस्टेंसिग का पालन ना करने, सार्वजनिक जगह पर गुटखा खाने और थूकने पर 2000 रुपये का चालान है.

देश में कोरोना के हाल...

वहीं भारत की बात करें, तो देश में पिछले 24 घंटों में 45,209 नए मामले सामने आए हैं. अब देश में कुल मामलों की संख्या 90.95 लाख हो चुकी है. वहीं 501 लोगों की मौत भी हुई. अब तक कोरोना से भारत में 1.33 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. फिलहाल देश में 4.4 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं.

अब तक 85 लाख से ज्यादा लोग ठीक या हॉस्पिटल से डिस्चॉर्ज हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 43,000 मरीज ठीक हुए हैं.

देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां अब कुल मामलों की संख्या 17.74 लाख को पार कर चुकी है. राज्य में 80 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले हैं. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 5,760 नए मामले सामने आए हैं. अब तक राज्य में 46,000 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं.

पढ़ें ये भी: TATA Lit Fest:टाटा पर कमेंट की अंदेशे से रद्द हुआ चॉम्स्की का सेशन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT