Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20195G India: रिलायंस Jio, एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया का 5जी को लेकर क्या प्लान है?

5G India: रिलायंस Jio, एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया का 5जी को लेकर क्या प्लान है?

5G India: एयरटेल चार महानगरों समेत आठ शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने जा रही है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>5G India: रिलायंस Jio, एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया का 5जी को लेकर क्या प्लान है?</p></div>
i

5G India: रिलायंस Jio, एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया का 5जी को लेकर क्या प्लान है?

आईएएनएस

advertisement

देश में 5G सेवा की 1 अक्टूबर से शुरुआत हो चुकी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया और कहा कि, 5G की लॉन्चिंग टेलीकॉम इंडस्ट्री की तरफ से 130 करोड़ भारतीयों के लिए एक तोहफा है. यह देश में नए युग की ओर एक कदम है, अनंत अवसरों की शुरुआत है.

लेकिन भारत में 5जी को लेकर कौन से बड़े प्लेयर्स शामिल हैं, टेलिकॉम से लेकर कई मोबाइल बनाने वाली कंपनियां इसमें शामिल हैं. आइए ये जानते हैं.

रिलायंस जिओ, वोडाफोन-आईडिया और एयरटेल देंगी 5जी सेवा

रिलायंस ने अपनी सालाना बैठक में बताया था कि वह 2.75 लाख करोड़ रुपये का मेगा इनवेस्टमेंट प्लान बना रही है. इसमें अकेले 2 लाख करोड़ रुपए 5जी के रोलआउट पर खर्च किए जाएंगे. कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि दिवाली तक जियो 5जी को देशभर के प्रमुख शहरों तक लॉन्च किया जाएगा और दिसंबर, 2023 तक देश के हर कस्बे और तहसील तक जियो की 5जी सेवाएं शुरू हो जाएंगी. 

5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी से सरकार को 1,50,173 करोड़ रुपए की कमाई हुई है. रिलायंस ने 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में 88,078 करोड़ रुपये में 24,740 मेगाहर्ट्ज का बैंड खरीदा है.

जियो के अलावा सुनील मित्तल की भारती एयरटेल ने 43,084 करोड़ रुपए के कई बैंडों में 19,867 MHz स्पेक्ट्रम लिया है.

भारती एयरटेल शनिवार, 1 अक्टूर से चार महानगरों समेत आठ शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने जा रही है और कंपनी की मार्च 2024 तक पूरे देश में ये सेवाएं उपलब्ध कराने की योजना है. भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने यह जानकारी दी है.

एयरटेल के अलावा वोडाफोन आइडिया ने 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में 18,784 करोड़ रुपए के 2,668 MHz स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया.

बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि वोडाफोन-आइडिया ने काफी तैयारी की हैं. हमारा नेटवर्क 5G के लिए तैयार है. यह सिर्फ एक नई टेक्नोलॉजी नहीं है यह एक क्रांति है इसलिए हमारी कोशिश रहेगी की हम इसका हिस्सा बने. हालांकि, बिड़ला ने 5जी सेवाओं के लॉन्च की कोई समयसीमा नहीं बताई.

इन टेलिकॉम दिग्गजों के अलावा अडाणी ग्रुप के अडाणी डेटा नेटवर्क्स ने 212 करोड़ रुपए का 26 GHz बैंड में 400 MHz स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया है. इसका इस्तेमाल अडाणी द्वारा एयरपोर्ट्स जैसी जगहों पर किया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कई मोबाइल कंपनियां भी 5जी डिवाइस के साथ तैयार हैं 

ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस (Oneplus) ने शुक्रवार, 30 सितंबर को कहा कि वह भारत में वनप्लस यूजर्स के लिए 5जी टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम को विकसित करने के लिए सफलतापूर्वक तैयार है. वनप्लस ने पुष्टि की है कि उसके हाल ही में लॉन्च किए गए डिवाइस भी 5जी-रेडी होंगे.

वनप्लस पहले भी अपने 5जी डिवाइसेस लॉन्च कर चुका है, इसके अलावा सैमसंग समेत कई कंपनियों ने अपने 5जी डिवाइसेस लॉन्च किए हैं.

वहीं लावा इंटरनेशनल (Lava International) कंपनी के प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड सुनील रैना ने कहा कि, "हम 5जी स्मार्टफोन को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पिछले साल, हमने मीडियाटेक डाइमेंशन 810 चिपसेट द्वारा संचालित हमारा पहला 5G स्मार्टफोन, अग्नि 5G लॉन्च किया था. बहुत जल्द हम अपने आगामी 5G स्मार्टफोन की किफायती मूल्य सीमा में घोषणा करेंगे. 5G अब आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च किया गया है और नेटवर्क रोलआउट शुरू हो रहा है, हम उम्मीद करते हैं कि 5G स्मार्टफोन की मांग तेजी से बढ़ेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT