Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कश्मीर में पत्रकारों का प्रदर्शन,कहा-ऐसे कैसे कर पाएंगे काम 

कश्मीर में पत्रकारों का प्रदर्शन,कहा-ऐसे कैसे कर पाएंगे काम 

पत्रकारों ने कहा अपने काम के लिए वे सरकारी मीडिया सेंटरों पर निर्भर हो गए हैं लेकिन वहां भी इंटरनेट सुविधा सीमित

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
घाटी में कम्यूनिकेशन ठप किए जाने के खिलाफ मौन प्रदर्शन करते  पत्रकार 
i
घाटी में कम्यूनिकेशन ठप किए जाने के खिलाफ मौन प्रदर्शन करते पत्रकार 
(फोटो सौजन्य : मसरत जेहरा ) 

advertisement

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के साथ ही मोबाइल, इंटरनेट समेत कम्यूनिकेशन के सभी माध्यमों पर पाबंदी के खिलाफ स्थानीय पत्रकारों ने 3 अक्टूबर को मौन प्रदर्शन किया. कश्मीर में कम्यूनिकेशन पर पाबंदी के 60 दिन से भी अधिक हो गए हैं. लेकिन अब तक इसमें कोई ढील नहीं दी गई है.

पत्रकारों ने कहा है कि सरकार की यह पाबंदी पूरी तरह से कम्यूनिकेशन का गला घोंटने जैसा है. प्रदर्शन के दौरान पत्रकार तख्तियां लिए हुए थे जिन पर “Journalism is not a crime’ और ‘End communication blockade’.जैसे नारे लिखे थे. उनका कहना था कि कम्यूनिकेशन और इंटरनेट कनेक्टिविटी को तुरंत बहाल किया जाए. इससे वे अपना काम नहीं कर पा रहे हैं. पत्रकार कुर्तुलैन रहबर ने कहा

कम्यूनिकेशन बंद किए हुए 60 दिन से अधिक हो गए हैं. हम इसका विरोध कर रहे हैं. हम पत्रकार अपना काम करने के लिए सरकार के मीडिया सेंटरों पर निर्भर हो गए हैं. 

आखिर कब तक ठप रहेगी मोबाइल, इटंरनेट सर्विस?

घाटी में पिछले दो महीनों से मोबाइल फोन और इंटरनेट सर्विस बंद है. सरकार की ओर से कहा गया है कि उसने लैंडलाइन फोन सर्विस बहाल कर दी है. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि मोबाइल और इंटरनेट सर्विस दोबारा कब बहाल होगी. सरकार ने पत्रकारों को अपनी स्टोरी भेजने की सुविधा देने के लिए मीडिया सेंटर बनाया है. इसमें कुछ ही कंप्यूटर ऐसे हैं, जिनमें इंटरनेट है . पत्रकारों का कहना है उनके काम के हिसाब से ये नाकाफी हैं.

कम्यूनिकेशन ठप किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन करतीं पत्रकार कुर्तुलैन रहबर(फोटो सौजन्य : मसरत जेहरा) 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक और कश्मीरी पत्रकार रशीद मकबूल ने ‘द क्विंट’ से कहा

कश्मीर में कम से कम 200 स्थानीय अखबार हैं. इसके अलावा यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाले पत्रकार भी हैं. लोकल वीडियो और फोटो जर्नलिस्ट भी काम कर रहे हैं. लेकिन मीडिया सेंटर में सिर्फ आठ कंप्यूटर सिस्टम हैं. उनमें भी कुछ में ही इंटरनेट सुविधा है. ऐसे में इतनी बड़ी तादाद में यहां मौजूद पत्रकार अपनी स्टोरी कैसे भेज सकेंगे.

केंद्र सरकार ने इस साल 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने का ऐलान किया था. इसके बाद से वहां इंटरनेट और मोबाइल सर्विस बंद कर दी गई थी. इसे अभी तक बहाल नहीं किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Oct 2019,06:59 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT