advertisement
कर्नाटक(Karnataka) में एक मेडिकल कॉलेज में 66 छात्र कोरोना पॉजिटिव(Covid Postitive) पाए गए हैं. गौरतलब है कि सभी छात्रों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. कर्नाटक के धारवाड़ में अधिकारियों ने बताया कि कॉलेज के एक कार्यक्रम में 300-400 छात्रों को बुलाया गया था और सभी का कोविड टेस्ट किया गया.
जिसमें एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज के 66 छात्र पॉजिटिव पाए गए. जिला स्वास्थ्य अधिकारी और उपायुक्त के आदेश पर एहतियात के तौर पर कॉलेज के दो छात्रावासों को सील कर दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल छात्रों को कॉलेज आने से मना कर दिया है.
धारवाड़ के उपायुक्त नितेश पाटिल ने बताया कि संक्रमित छात्रों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी. उन्होंने बताया कि फिलहाल उन्हें अभी क्वारंटीन कर दिया गया है और वे हॉस्टल के अंदर ही इलाज कराएंगे.
कॉलेज के अधिकारियों ने बताया कि हम पता लगा रहे हैं कि छात्र कॉलेज परिसर से बाहर गए थे या नहीं लेकिन हमें शक है कि छात्रों के लिए कॉलेज में जो कार्यक्रम आयोजित किया गया था शायद उसी के कारण संक्रमण फैला है. हमने उस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों का कोविड टेस्ट किया. हमें पता चला है कि सभी छात्रों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)