Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक में वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके 66 मेडिकल छात्र कोविड पॉजिटिव

कर्नाटक में वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके 66 मेडिकल छात्र कोविड पॉजिटिव

एहतियात के तौर पर कॉलेज के दो छात्रावासों को सील कर दिया गया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>कर्नाटक में 66 छात्र कोविड पॉजिटिव</p></div>
i

कर्नाटक में 66 छात्र कोविड पॉजिटिव

फोटो- ट्विटर

advertisement

कर्नाटक(Karnataka) में एक मेडिकल कॉलेज में 66 छात्र कोरोना पॉजिटिव(Covid Postitive) पाए गए हैं. गौरतलब है कि सभी छात्रों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. कर्नाटक के धारवाड़ में अधिकारियों ने बताया कि कॉलेज के एक कार्यक्रम में 300-400 छात्रों को बुलाया गया था और सभी का कोविड टेस्ट किया गया.

जिसमें एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज के 66 छात्र पॉजिटिव पाए गए. जिला स्वास्थ्य अधिकारी और उपायुक्त के आदेश पर एहतियात के तौर पर कॉलेज के दो छात्रावासों को सील कर दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल छात्रों को कॉलेज आने से मना कर दिया है.

धारवाड़ के उपायुक्त नितेश पाटिल ने बताया कि संक्रमित छात्रों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी. उन्होंने बताया कि फिलहाल उन्हें अभी क्वारंटीन कर दिया गया है और वे हॉस्टल के अंदर ही इलाज कराएंगे.

पाटिल ने बताया कि अन्य 100 छात्रों को क्वारंटीन कर दिया गया और उनका कोविड टेस्ट कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने दो हॉस्टल सील कर दिए हैं. छात्रों को भोजन और इलाज उपलब्ध कराया जाएगा. किसी को भी हॉस्टल से बाहर कदम रखने की इजाजत नहीं होगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सभी को लग चुकी है वैक्सीन की दोनों डोज

कॉलेज के अधिकारियों ने बताया कि हम पता लगा रहे हैं कि छात्र कॉलेज परिसर से बाहर गए थे या नहीं लेकिन हमें शक है कि छात्रों के लिए कॉलेज में जो कार्यक्रम आयोजित किया गया था शायद उसी के कारण संक्रमण फैला है. हमने उस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों का कोविड टेस्ट किया. हमें पता चला है कि सभी छात्रों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Nov 2021,06:04 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT