advertisement
साल 2019 की शुरुआत में ही 70 करोड़ ईमेल आईडी हैक होने का मामला सामने आया है. रिसर्चर 'ट्रॉय हंट' के मुताबिक इस साल का सबसे बड़ा लीक कांड हो सकता है.
ट्रॉय हंट ने इसे एक रिकॉर्ड बताते हुए इस बात की जानकारी अपनी वेबसाइट ट्राय हंट डॉट कॉम पर दी है.
ट्रॉयहंट ने बताया, “पिछले हफ्ते कुछ लोगों ने हमसे संपर्क किया और चर्चित क्लाउड सर्विस मेगा की एक बड़ी फाइल के बारे में बताया. इसके बाद लोगों को उन फाइलों पर रिडायरेक्ट कर दिया गया.''
इस कलेक्शन में 12,000 फाइल शामिल हैं, जिनका साइज 87 जीबी है. ट्रॉयहंट ने कहा कि उनका अपना डेटा भी इस कलेक्शन में था.
ट्रॉयहंट की मानें, तो उनका पर्सनल डेटा भी क्लाउड सर्विस मेगा पर मौजूद है. ट्रॉयहंट ने कहा, “मैं सालों पहले एक ईमेल आईडी और पासवर्ड इस्तेमाल करता था, जो वहां मौजूद है.”
कहीं इन 70 करोड़ हैक हुई ईमेल आईडी में आपकी आईडी तो शामिल नहीं है? आपकी आईडी हैक हुई या नहीं, हम आपको बताते हैं चेक करने का तरीका.
ट्रॉयहंट के मुताबिक, दुनियाभर में तकरीबन 77.3 करोड़ ईमेल आईडी और 2.1 करोड़ पासवर्ड हैक हुए हैं. अगर यहा डेटा लीक सही साबित होता है, तो इसे साल का सबसे बड़ा डेटा लीक माना जाएगा.
साल 2013 में याहू के डेटा लीक का मामला सामने आया था, जिसमें करीब 300 करोड़ लोगों का अकाउंट प्रभावित हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)