कोरोना की दूसरी लहर में 719 डॉक्टरों की जान गई- IMA

कोरोना की पहली लहर में 748 डॉक्टरों की मौत हुई थी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>कोरोना की दूसरी लहर में 719 डॉक्टरों ने जान गंवाई</p></div>
i

कोरोना की दूसरी लहर में 719 डॉक्टरों ने जान गंवाई

(फोटो: iStock)

advertisement

कोरोना की दूसरी लहर में आम लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में मेडिकल स्टॉफ के लोगों ने जान गंवाई है. अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बताया है कि दूसरी लहर (Corona Second Wave) में पूरे देश में कुल 719 डॉक्टरों ने जान गंवाई है. सबसे ज्यादा मौतें बिहार और दिल्ली में हुई हैं.

बता दें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कोरोना की पहली लहर का आंकड़ा भी बताया था. पहली लहर में कुल 748 डॉक्टरों ने जान गंवाई थी.

कोरोना की दूसरी लहर में IMA के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पद्मश्री से सम्मानित हार्ट केयर फाउंडेशन के प्रमुख डॉ के के अग्रवाल की भी 62 साल की उम्र में कोरोना के चलते मौत हो चुकी है.

दूसरी लहर में सबसे ज्यादा बिहार में 111 डॉक्टरों की इस संक्रमण में मौत हुई है. वहीं दिल्ली में भी 109 डॉक्टरों कोरोना के चलते जान गई है.

इसके अलावा उत्तरप्रदेश में 79, पश्चिम बंगाल में 63, राजस्थान में 43 और झारखंड में 39 डॉक्टर कोविड संक्रमण का शिकार बने हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन राज्यों में इतने डॉक्टरों ने गंवाई जान-

  • गुजरात- 37

  • तेलंगाना- 36

  • आंध्रप्रदेश- 35

  • तमिलनाडु- 32

  • ओडिशा- 28

  • केरल- 24

  • महाराष्ट्र- 23

  • मध्यप्रदेश- 16

  • असम- 08

  • छत्तीसगढ़- 05

  • गोवा- 02

  • हरियाणा- 03

  • जम्मू-कश्मीर- 03

  • कर्नाटक- 09

  • मणिपुर- 05

  • पुदुचेरी- 01

  • पंजाब- 03

  • त्रिपुरा- 02

  • उत्तराखंड- 02

पढ़ें ये भी: UP चुनाव: 2022 में 'हिंदू सम्राट' कौन होगा- मोदी या योगी?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Jun 2021,09:29 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT