अगले साल के महत्वपूर्ण यूपी चुनाव में बीजेपी के संभावित प्रदर्शन पर RSS द्वारा चिंता का ही परिणाम था कि नागपुर ऑफिस को हाल ही में नियुक्त 'सेकेंड-इन-कमांड' दत्तात्रेय होसबोले को लखनऊ दौरे पर भेजना पड़ा. उनकी जिम्मेदारी थी : आये दिन यूपी से आते खराब खबरों के बीच योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के प्रबंधन का आकलन और सरकार तथा पार्टी में मुख्यमंत्री की कठोर कार्यशैली के खिलाफ मौजूदा असंतोष को नियंत्रित करना.
लेकिन इसके अलावा एक सीक्रेट एजेंडा भी था और वह था पीएम मोदी तथा सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच सुलह कराना. योगी ने मोदी के द्वारा चुने हुए पूर्व नौकरशाह और हाल ही में MLC बने अरविंद शर्मा को किसी भी उच्च प्रशासनिक या मंत्री पद पर स्वीकार करने से इंकार कर दिया.पीएम मोदी अरविंद शर्मा को उपमुख्यमंत्री पद पर नियुक्त करना चाहते थे.
मोदी-योगी तमाशा:RSS जेनेरल सेक्रेटरी होसबोले की आगे की रणनीति
लगता है होसबोले कुछ हद तक सफल भी रहे. योगी दिल्ली आकर दोनों 'बिग बॉस'-पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलने को राजी हो गए. चाहे उन्होंने MLC शर्मा के मुद्दे पर सुलह और बीच का रास्ता निकाला हो ना हो, लेकिन उन्होंने यकीनन साथ तस्वीर खिंचवाकर और अपने पसंदीदा पत्रकारों से बातचीत करके यह संकेत देने का प्रयास जरूर किया कि सब ठीक-ठाक है.
हालांकि इसमें शामिल तीनों प्रमुख खिलाड़ियों के जुझारू प्रकृति को देखते हुए होसबोले के लिए यह कार्य टेढ़ी खीर थी. यह सुनिश्चित करने के लिए कि बीजेपी इस राजनैतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य को फिर से जीते,संघ ने पूरी जान लगा दी है.
2022 के यूपी चुनाव में बीजेपी की हार 2024 लोकसभा चुनाव में मोदी के तीसरी बार पीएम पद पाने के सपने पर पानी फेर सकती है. लखनऊ की रिपोर्टों से पता चलता है कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है होसबोले ज्यादा से ज्यादा समय यूपी में बिताना चाहते हैं. संघ को लगता है कि उसके किसी बड़े नेता की शारीरिक मौजूदगी ना केवल असंतुष्ट गतिविधियों पर नियंत्रण रखेगी बल्कि सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मोदी-शाह-योगी के असहज समीकरण को भी संभालने में मदद करेगी, ताकि तनाव सार्वजनिक तौर पर ना फूट पड़े.
योगी अब 2017 वाले योगी नहीं रहें
होसबोले के लिये यह निर्णय कठिन है. 4 साल पहले की तुलना में योगी के तेवर बदल गयें है ,जब योगी पीएम मोदी के इच्छा के खिलाफ मुख्यमंत्री बने थे. 2017 तक वह संसद में एक भगवाधारी सांसद थे और उनकी पहचान गोरखपुर और उसके आसपास ही मुंह से आग उगलने वाले गोरखनाथ मठ के सांप्रदायिक प्रमुख के रूप में थी.
आज योगी ना सिर्फ बीजेपी के सबसे ज्यादा डिमांड वाले स्टार चुनाव प्रचारक हैं बल्कि वह राष्ट्रीय हिंदुत्व आइकन के रूप में भी उभरे हैं, जो मोदी को 'हिंदू हृदय सम्राट' के ताज के लिए एक दिन टक्कर देने की क्षमता रखते हैं.
योगी की महत्वकांक्षायें उनके राष्ट्रीय रुतबे में वृद्धि के साथ बढ़ी है. योगी चाहे प्रशासक के रूप में असफल और कुशासन का पूरी किताब हों, लेकिन उन्होंने राजनीति की कला देश के सबसे अच्छे स्कूल- उत्तर प्रदेश में सीखी है. जिस तरह से उन्होंने अरविंद शर्मा के लिए एक पद के मुद्दे पर दो सबसे चालाक राजनैतिक दिमागों को पछाड़ दिया है, वह उनकी महारत का नमूना है.
योगी की पकड़ मजबूत है लेकिन उन्हें होसबोले की बात पर ध्यान देना चाहिए
यह दिलचस्प है कि होसबोले की सलाह पर RSS और मोदी-शाह ने चुनाव से 8 महीने पहले योगी के साथ रहने और सीएम को नाम बदलने का निर्णय लिया है. इसका एक कारण अतीत में चुनाव के पहले बीजेपी का मुख्यमंत्री बदलने का खराब अनुभव है.
दूसरा कारण है हिंदुत्व आइकन के रूप में योगी की लोकप्रियता.योगी को हटाना बीजेपी के हार्डकोर हिंदू वोट आधार के गले से आसानी से नहीं उतरता.
यह योगी का 'इक्का' था और इसका प्रयोग उन्होंने अपने पोजीशन को बचाने के लिए किया है. लेकिन होसबोले की चौकस निगाह में योगी को कुछ रियायतें देनी होंगी. अटकले यह है कि उन्हें शर्मा को अपने मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए मजबूर किया जाएगा, भले ही वह उप मुख्यमंत्री के रूप में नहीं बल्कि एक महत्वपूर्ण मंत्री के रूप में हो. फैसले की निगरानी की जा रही है क्योंकि यह पहला संकेत होगा कि मोदी-शाह की जोड़ी के साथ आमने-सामने के टकराव के बाद योगी कितना पीछे हटने को राजी हुए हैं.
आगे की कठिनाई
यह किस्सा शर्मा के विवाद के साथ खत्म नहीं होगा. संघ भी आगे की कठिनाई को लेकर सचेत है. टिकट बंटवारे पर भी बहस होना तय है जब योगी अपने लोगों की पैरवी करेंगे तो मोदी-शाह अपने वफादारों की.
इसके अलावा जाति के मुद्दे पर भी तनाव हो सकता है. अचानक से बीजेपी में जितिन प्रसाद को लाना यह संकेत है कि पार्टी ब्राह्मण वोट के लिए आधार तैयार कर रही है. हालांकि इस प्रभावशाली समुदाय को खुश रखने के लिए यह अच्छी राजनीति है लेकिन यह योगी और उसके ठाकुर लॉबी के लिए संभावित टकराव का सूचक है, जो पिछले 4 साल से यूपी में सत्ता के करीब है.होसबोले को ब्राह्मण-ठाकुर के प्रतिद्वंदिता को इस तरह हैंडल करना होगा कि इससे बीजेपी के चुनावी समीकरण को कोई नुकसान ना पहुंचे.
और इन सब के बाद सबसे बड़ा प्रश्न-यूपी में चुनाव किसके चेहरे पर लड़ा जाएगा.बीजेपी ने यह साफ कर दिया है कि चुनाव योगी के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा .लेकिन इस स्थिति में मोदी अपने आप को कहां पाते हैं?आखिरकार वह वाराणसी से सांसद हैं और यूपी के हर चुनाव प्रचार में अब तक केंद्र में रहते आए हैं.
बीजेपी यूपी चुनाव हिंदू कार्ड पर ही लड़ेगी
संघ और बीजेपी के एक तबके को लगता है कि मोदी को यूपी चुनाव में वैसे नहीं उतरना चाहिए जैसे वह पश्चिम बंगाल के चुनाव में उतरे थे. बंगाल की पराजय ने मोदी की छवि को नुकसान पहुंचाया है. अगर सत्ता विरोधी लहर उठती है और बीजेपी यूपी हार जाती है तो यह हार मोदी के 2024 के सपने पर सबसे बड़ा आघात होगा .
जो लोग मोदी के स्टाइल को जानते हैं वह कह रहे हैं कि मोदी कभी चुनौतियों से पीछे नहीं हटेंगे और यूपी जैसे महत्वपूर्ण चुनाव में बैकसीट लेने को तैयार नहीं होंगे.लेकिन इस पर मंथन अभी भी बीजेपी और संघ के गलियारों में चल रहा है.
यूपी चुनाव बीजेपी हिंदू कार्ड पर ही लड़ेगी लेकिन सवाल यह है कि 2022 में हिंदू आइकन कौन होगा- मोदी या योगी?
(लेखिका वरिष्ठ पत्रकार हैं .उनका ट्विटर हैंडल है @AratiJ.यह एक ओपिनियन पीस है. यह लेखिका के अपने विचार हैं .द क्विंट का इससे सहमत होना जरूरी नहीं है)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)