IIT रुड़की के 88 छात्र कोरोना पॉजिटिव, 5 हॉस्टल सील

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के अब तक के सबसे ज्यादा 1,26,789 मामले दर्ज किए गए हैं.

आईएएनएस
भारत
Published:
i
null
null

advertisement

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की के लगभग 88 छात्रों का गुरुवार को कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. गुरुवार को एक संस्थान के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. संस्थान की प्रवक्ता सोनिका श्रीवास्तव ने कहा कि सभी 88 छात्रों को आईआईटी परिसर के अंदर गंगा हॉस्टल में रखा गया है. इस हॉस्टल को एक स्पेशल कोविड केयर सेंटर बनाया गया है.

श्रीवास्तव ने कहा, "इन छात्रों को हरिद्वार के अधिकारियों की निगरानी में रखा गया है. साथ ही करीब 5 हॉस्टल को सील कर दिया गया है. हालांकि संस्थान की ऑनलाइन क्लासेस बिना किसी रुकावट के जारी हैं.

श्रीवास्तव ने साफ किया कि संस्थान राज्य सरकार के सभी कोविड दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कर रहा है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के अब तक के सबसे ज्यादा 1,26,789 मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इसके साथ ही, देश में अब कुल मामलों की संख्या 1,29,28,574 हो गई है.

पॉजिटिव मामलों की संख्या चिंताजनक रूप से बढ़कर 9 लाख से ज्यादा हो गई है. 9,10,319 पॉजिटिव मामलों के साथ अब भारत दुनिया में चौथे नंबर पर आ गया है. इसके अलावा देश में 2021 में एक ही दिन में सबसे ज्यादा 685 मौतें दर्ज हुईं हैं. इसके बाद इस घातक वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,66,892 हो गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में भी 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा 59,907 दैनिक मामले और 322 मौतें दर्ज हुईं हैं. नए मामलों में से पुणे में सबसे ज्यादा 11,023 मामले सामने आए हैं. इसके बाद मुंबई में 10,428 मामले दर्ज हुए हैं.

देश में 5 सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में 31,73,261, केरल में 11,44,594, कर्नाटक में 10,33,560, आंध्र प्रदेश में 9,10,943 और तमिलनाडु में 9,07,124 मामले दर्ज हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद के 12 अस्पतालों में कोविड वैक्सीन खत्म - रियलिटी चेक

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT