Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कार हॉर्न के शोर से परेशान बच्ची ने महिंद्रा को दिया गजब का आइडिया

कार हॉर्न के शोर से परेशान बच्ची ने महिंद्रा को दिया गजब का आइडिया

आनंद महिंद्रा को 11साल की बच्ची का मेल, हॉर्न बजाने की समस्या का बताया इलाज

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शेयर किया लेटर
i
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शेयर किया लेटर
(फोटो:BloogmbergQuint)

advertisement

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अपने ग्राहकों के सवालों का जवाब देने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार उन्हें एक 11 साल की एक बच्ची ने एक मेल लिखा है. जिसे खुद आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस बच्ची ने महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन को लेटर लिखकर बेवजह हॉर्न बजाने की समस्या का समाधान बताया है.

महिंद्रा बोले ऐसे लोगों के लिए काम करता हूं

आनंद महिंद्रा ने इस 11 साल की बच्ची का लेटर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'थकान भरे दिन के अंत में अगर आप इस तरह का कोई मेल देखें तो पूरी थकान खत्म हो जाती है. मुझे पता है कि मैं ऐसे ही लोगों के लिए काम करता हूं, जो एक बेहतर और शांति की दुनिया में रहना चाहते हैं.' गाड़ियों के हॉर्न से परेशान बच्ची के लेटर पर महिंद्रा ने ये जवाब दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बच्ची ने लिखा, लोग बेवजह बजाते हैं हॉर्न

जिस बच्ची ने आनंद महिंद्रा को यह लेटर लिखा है उसने अपना नाम महिका मिश्रा बताया है और अपनी उम्र 11 साल बताई. उसने लिखा, मेरा नाम महिका है, मैं 11 साल की हूं और ग्रेड 7 में पढ़ती हूं. मैं मुंबई से हूं. मुझे कार और बाइक काफी ज्यादा पसंद हैं और मुझे लॉन्ग ड्राइव पर जाना भी अच्छा लगता है.

कई बार ड्राइव पर जाते हुए मैंने नोटिस किया है कि कई लोग बिना बात के हॉर्न बजाते हैं. खासतौर पर ट्रैफिक में लोग हॉर्न बजाते रहते हैं. लेकिन ये लोग नहीं समझते हैं कि हॉर्न बजाने से गाड़ी नहीं चलने वाली है. इससे एनर्जी वेस्ट होती है और काफी नॉइस पॉल्यूशन भी होता है.

आनंद महिंद्रा को उनके काफी मजाकिया अंदाज के लिए जाना जाता है. अपने ग्राहकों के लगभग हर मैसेज का वो बड़े मजेदार अंदाज में जवाब देते हैं. हाल ही में एक ग्राहक ने उनकी एक कार का एवरेज पूछ लिया, जिसके जवाब में उन्होंने लिखा- ‘सर जी इलेक्ट्रिक कार है, शॉक देती है’ 

हॉर्न का बताया इलाज

इस 11 साल की बच्ची ने आनंद महिंद्रा को बेवजह हॉर्न का इलाज भी बता दिया. उसने लेटर में लिखा, इसके लिए मेरे पास एक सुझाव है. अगर ये सिस्टम लगाया जाए कि आप 10 मिनट में सिर्फ 5 बार हॉर्न बजा सकते हैं और यह हॉर्न सिर्फ 3 सेकेंड के लिए बजे तो काफी राहत मिल सकती है. इस तरीके से शोर भी कम हो जाएगा और हमारी सड़कें काफी शांत हो जाएंगी.

मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप मेरे इस आइडिया को अपनी कंपनी कारों में इस्तेमाल करें. मैं आपकी आभारी हूं, मैं सड़कों पर इलेक्ट्रिक कार देखना चाहती हूं जो पॉल्यूशन नहीं फैलाती हैं. जब मैं बड़ी हो जाऊंगी तो मैं एक इलेक्ट्रिक कार चलाना ही पसंद करूंगी. मुझे अच्छा लगेगा अगर आप मेरे इस लेटर का जवाब दें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Apr 2019,10:51 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT