Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आनंद महिंद्रा ने गैर जिम्‍मेदार न्यूज चैनलों से कहा-शर्म करो

आनंद महिंद्रा ने गैर जिम्‍मेदार न्यूज चैनलों से कहा-शर्म करो

टीवी चैनलों के रवैये से नाराज हुए आनंद महिंद्रा

अरुण पांडेय
खुल्लम खुल्ला
Updated:
आनंद महिंद्रा ने न्यूज चैनलों को बोल  दिया कि बहुत सब्र किया, अब पानी सिर के ऊपर जा रहा है
i
आनंद महिंद्रा ने न्यूज चैनलों को बोल दिया कि बहुत सब्र किया, अब पानी सिर के ऊपर जा रहा है
(फोटो: रॉयटर्स)

advertisement

पुलवामा हमले के बाद से न्यूज चैनलों की रिपोर्टिंग और कार्यक्रमों को लेकर सोशल मीडिया में बहुत गुस्सा दिख रहा था. लेकिन पहली बार इसमें एक बड़ा नाम आनंद महिंद्रा भी जुड़ गया है.

आनंद महिंद्रा के गुस्से की वजह बनी एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन वर्तमान की रिहाई के ऐलान के बाद चैनलों की गैरजिम्मेदार और लापरवाही भरी रिपोर्टिंग.

आनंद महिंद्रा ने न्यूज चैनलों को बोल ही दिया कि बहुत सब्र किया पर अब पानी सिर के ऊपर जा रहा है अब तो बोलना ही पड़ेगा और जब भारत के सैनिक जीवन-मौत की जंग में फंसे हों, तब तो ऐसी गैर जिम्मेदारी वाली हरकत मत करो.

आनंद महिंद्रा को गुस्सा क्यों आया?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के अभिनंदन वर्तमान को छोड़ने के ऐलान के तुरंत बाद चैनलों ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि दबाव में झुक गया पाकिस्तान, अभिनंदन को छोड़ने को मजबूर हुआ पाकिस्तान. महिंद्रा ने ट्वीट किया, ''अभी वायुसेना का जांबाज सुरक्षित भारत नहीं पहुंचा और सबका मुख्य लक्ष्य होना चाहिए कि अपने वीर सैनिक को सुकुशल देश पहुंचने दें. अभी सेलिब्रेशन का वक्त नहीं आया है. अरनब प्लीज हमें हर हालत में संयम रखना चाहिए.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भड़काऊ और उन्मादी क्यों हो रहे हैं चैनल?

महिंद्रा के ट्वीट पर मीडिया की गैर जिम्मेदारी वाले रवैये को फटकारने वालों की लाइन लग गई. सबकी यही शिकायत थी कि भड़काऊ ही नहीं, संवेदनशील मामलों को भी उजागर करके सुरक्षा को मीडिया खतरे में डाल रहा है.

टीवी चैनलों में ये चल क्या रहा है?

ये कहना बड़ी बात नहीं होगी कि पुलवामा हमले के बाद से टीवी मीडिया का सबसे घिनौना और हास्यास्पद चेहरा सामने आया है. पाकिस्तान से बदला, टीवी स्टूडियो को वॉर रूम बनाकर एंकर का खिलौने वाली बंदूक लेकर एंकरिंग करना, ये सब हमने बीते 13-14 दिनों में टीवी पर देखा है.

युद्ध को जाने क्या समझ बैठे हैं हमारे स्टूडियो के शूरवीर. ये कुछ नमूने देखिए बीते दिनों के न्यूज चैनलों पर चले प्रोग्राम के...

यही नहीं भारत के जांबाज पायलट अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्तान के कब्जे में रहते हुए भी अपना नाम बताने के अलावा कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन भारत के न्यूज चैनलों ने उनकी और उनके परिवार की पूरी जानकारी खोल दी. लेकिन इन चैनलों को कौन समझाए. मीडिया की हरकतों पर सोशल मीडिया में खासतौर पर रह रहकर गुस्सा बताया जा रहा है. हां, ऐसा पहली बार हुआ है कि आनंद महिंद्रा जैसी संजीदा हस्‍ती ने खुलकर मीडिया को लताड़ लगाई है. क्या न्यूज चैनल सुनेंगे और समझेंगे?

ये भी पढ़ें-

तापसी पन्नू को मीडिया पर आया गुस्सा, पूछा- ये कैसी रिपोर्टिंग है?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Mar 2019,07:34 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT