Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बुर्के पर किया सवाल तो रहमान की बेटी ने तस्लीमा को दिया करारा जवाब

बुर्के पर किया सवाल तो रहमान की बेटी ने तस्लीमा को दिया करारा जवाब

मशहूर संगीतकार ए आर रहमान की बेटी खादिजा रहमान ने बुर्का पहनने पर पिता पर निशाना साधने वालों को जवाब दिया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
एक दोस्त के साथ बुर्के में (बाएं) अपनी तस्वीर शेयर करतीं ए आर रहमान की बेटी 
i
एक दोस्त के साथ बुर्के में (बाएं) अपनी तस्वीर शेयर करतीं ए आर रहमान की बेटी 
(फोटो altered by quint hindi)

advertisement

मशहूर संगीतकार ए आर रहमान की बेटी खादिजा रहमान ने बुर्का पहनने पर उनके पिता पर निशाना साधने वालों को जवाब दिया है. खादिजा रहमान ने उस ट्वीट का जवाब दिया है, जिसमें लेखिका तस्लीमा नसरीन ने लिखा था कि एक सुसंस्कृत परिवार की शिक्षित महिला का भी इस तरह ब्रेन-वॉश किया जा सकता है. उन्होंने खादिजा के बुर्का पहनने की ओर इशारा कर यह टिप्पणी की थी.

तस्लीमा ने ट्विटर पर बुर्के में खादिजा की तस्वीर शेयर की थी और लिखा था कि मैं ए आर रहमान के संगीत को पूरी तरह पसंद करती हूं लेकिन जब भी उनकी प्यारी बेटी को देखती हूं. मुझे लगता है मेरा दम घुट रहा है. एक सुसंस्कृत परिवार की शिक्षित महिला का भी इस तरह का आसानी से ब्रेन-वॉश किया जा सकता है. यकीन नहीं होता.

रहमान की बेटी ने कहा, ताजी हवा में सांस ले लो

तस्लीमा के इस पोस्ट पर खादिजा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर आग की तस्वीर के साथ Carson Kolhoff का कोट शेयर किया जिसमें कहा गया था, जो लोग दम घुटने जैसा महसूस कर रहे हैं वे जाकर ताजा हवा में सांस ले लें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

खादिजा ने कहा मैंने जिंदगी में जो विकल्प चुना है उसके लिए मैं अफसोस जाहिर नहीं करूंगी. न कमजोर पड़ूंगी. तस्लीमा से उन्होंने सीधे कहा कि आपको दम घुटने जैसा महसूस हो रहा है तो जाइए थोड़ी फ्रेश हवा ले लीजिये. मुझे दम घुटने जैसा नहीं लग रहा है. खादिजा ने कहा

जिसे हम सही समझते हैं उस पर गर्व महसूस करते हैं. मैं आप लोगों से कहती हूं गूगल करके पता करें कि वास्तविक फेमनिज्म क्या है. क्योंकि ऐसा फेमनिज्म न तो दूसरी महिलाओं की आलोचना करता है और न उनके पिता को उनके मुद्दे में घसीटता है.

इसी तरह का विवाद पिछले साल भी पैदा हो गया था जब खादिजा बुर्का पहन कर अपने पिता के साथ एक कार्यक्रम में पहुंची थीं.इसके लिए रहमान को काफी ट्रोल किया गया था. खादिजा अक्सर अपने परिवार और दोस्तों के साथ फोटो शेयर करती हैं. लेकिन वह बुर्के में दिखती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT