Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आधार | क्या लिंक करें-क्या न करें, अब ये मुश्किल नहीं

आधार | क्या लिंक करें-क्या न करें, अब ये मुश्किल नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने आधार एक्ट का सेक्शन 57 खारिज किया

तरुण अग्रवाल
भारत
Updated:
सुप्रीम कोर्ट ने आधार एक्ट का सेक्शन 57 खारिज किया
i
सुप्रीम कोर्ट ने आधार एक्ट का सेक्शन 57 खारिज किया
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने आधार की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा है. लेकिन कोर्ट ने ये भी साफ कर दिया है कि आधार को बैंक खातों, मोबाइल फोन या स्कूल में दाखिले के लिए मांगा जाना जरूरी नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अब ये साफ हो गया है कि कहां-कहां पर आधार नंबर देना जरूरी है और कहां पर नहीं.

सुप्रीम कोर्ट ने आधार एक्ट का सेक्शन 57 खारिज करते हुए निजी कंपनियों का अनिवार्य रूप से आधार की मांग पर रोक लगा दी है. कंपनियां आधार के बगैर ग्राहकों को सुविधाओं से वंचित नहीं कर सकती हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यहां आधार जरूरी नहीं

भारत में कुछ मोबाइल कंपनियों ने नया सिम खरीदने के लिए आधार वैरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया था. वहीं पुराने ग्राहकों को भी कॉल या एसएमएस के जरिए मोबाइल नंबर आधार से लिंक कराए जाने के लिए जोर दिया जा रहा था. लेकिन अब कोई भी मोबाइल कंपनी ग्राहक से आधार नहीं मांग सकती. इसी तरह प्राइवेट और सरकारी दोनों बैंकों में खाता खुलवाते समय आधार नंबर देने की जरूरत नहीं है. ग्राहक अपनी आइडेंटी के लिए ड्राइविंग लाइंसेंस, राशन कार्ड, पैन कार्ड या कोई दूसरा डॉक्यूमेंट दे सकते हैं.

पिछले दिनों कुछ राज्यों से ऐसी खबर आई थी कि बच्चों के एडमिशन के लिए स्कूल प्रशासन आधार की मांग कर रहा है. आधार के बिना बच्चों को एडमिशन नहीं दिया जा रहा है. लेकिन अब कोर्ट के फैसले के बाद किसी भी स्कूल को आधार मांगने का हक नहीं है. ऐसे ही CBSE/UGC/NEET के एग्जाम के लिए भी अब आधार नंबर देना अनिवार्य नहीं है.

यहां आधार नंबर देना जरूरी

सुप्रीम कोर्ट ने आधार की अनिवार्यता पर पूरी तरह से बैन नहीं लगाया है. कुछ सेवाओं का फायदा उठाने के लिए आधार होना आवश्यक है. जैसे- पैन कार्ड, इनकम टैक्स रिटर्न या सब्सिडी वाली सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार चाहिए.

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने, पैन कार्ड बनवाने और सभी सब्सिडी वाली सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार चाहिए होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Sep 2018,07:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT