advertisement
"आज से 12 साल पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ इसी रामलीला मैदान में इकट्ठे हुए थे. आज इसी मंच से एक अहंकारी तानाशाह को इस देश से हटाने के लिए फिर से मंच पर इकट्ठे हुए हैं."
दिल्ली (Delhi) के रामलीला मैदान में रविवार, 11 जून को आयोजित आम आदमी पार्टी (AAP) की अध्यादेश विरोधी महारैली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. महारैली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) और कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) भी शामिल हुए. इसके साथ ही AAP के सीनियर नेता भी मंच पर दिखे.
अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, "दिल्ली के लोगों ने मोदी जी से आंखें लाल करके कहा आप देश संभालो, दिल्ली की तरफ आंख उठाकर मत देखना. लेकिन प्रधानमंत्री जी से देश तो संभल नहीं रहा है. देश का तो बेड़ा गर्क कर दिया. रोज उठते हैं और दिल्ली वालों के काम रोक देते हैं."
इसके साथ ही केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री पर तंज कसते हुए कहा कि,
केजरीवाल ने कहा कि, "ये मत सोचना कि ये केवल दिल्ली वालों के साथ हुआ है. मुझे अंदर से पता चला है कि ये मोदी जी का पहला वार है. ऐसा ही अध्यादेश- जो आज दिल्ली में पारित किया गया, जिस अध्यादेश के जरिए दिल्ली वालों की ताकत खत्म कर दी गई, जिस अध्यादेश के जरिए आज दिल्ली में तानाशाही लागू की जा रही है. कल यही अध्यादेश राजस्थान के लिए लाया जाएगा. कल यही अध्यादेश पंजाब के लिए लाया जाएगा. कल यही अध्यादेश मध्यप्रदेश के लिए लाया जाएगा. कल यही अध्यादेश महाराष्ट्र के लिए लाया जाएगा.इसे सबको मिलकर अभी रोकना पड़ेगा."
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने AAP की रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, "बीजेपी का मतलब- भारतीय जुगाड़ पार्टी है." इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, "अगर 2024 में BJP चुनाव जीत गई तो तो देश का संविधान बदल दिया जाएगा. चुनाव नहीं होंगे और नरेंद्र मोदी 'नरेंद्र पुतिन' बन जाएंगे."
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल भी आम आदमी पार्टी की रैली में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि देश की जनता अब केंद्र सरकार को पसंद नहीं करती. जनता अब तानाशाही के खिलाफ उठ खड़ी हुई है. विपक्षी दलों को केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है.
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने भी केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री दिल्ली की सरकार, संविधान को बदलना चाहते हैं तो देश की जनता केजरीवाल के साथ मिलकर उनकी सत्ता को बदलने का काम करेगी.
वहीं सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज के भारत में महाभारत दोहराई जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)