Home News India दिल्ली सरकार ने DU के 12 कॉलेजों को आवंटित किया 100 करोड़ का फंड
दिल्ली सरकार ने DU के 12 कॉलेजों को आवंटित किया 100 करोड़ का फंड
Delhi Government ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 के बजट में शिक्षा के लिए 400 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया है.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
दिल्ली विश्विविद्यालय
(फोटो- Altered By Quint)
✕
advertisement
दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी ने 28 जून को घोषणा किया कि सरकार ने दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेजों के 100 करोड़ का अनुदान जारी किया है. दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि जब से दिल्ली में मुख्यमंत्री केजरीवाल की नेतृत्व वाली AAP की सरकार बनी है, शिक्षा में सुधार के लिए बजट का अधिकतर हिस्सा दिया है.
दिल्ली में DU के अलावा अम्बेडकर विश्वविद्यालय, डीटीयू , एनएसयूटी, डीएसइयू जैसे अन्य विश्वविद्यालय भी है, जो छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करते है. "वित्तीय वर्ष 2023- 2024" के बजट में शिक्षा के लिए 400 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है. जिसकी पहली राशी बुधवार को 100 करोड़ की आवंटित कर दी गई है. यह दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का दुर्दशी नजरिया है, जो दिल्ली के हर बच्चे को बेहतर उच्च- शिक्षा हासिल करने का अवसर देता है. इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली सरकार ने 12 कॉलेजों के फंड में हर साल इजाफा होता है.
आतिशी, शिक्षा मंत्री, दिल्ली सरकार
बीते वित्तीय वर्ष में दिल्ली सरकार द्वारा 12 कॉलेजों को आवंटित किए फंड की जानकारी: