advertisement
दिल्ली सरकार ने एंवायरमेंट, हेल्थ और एजुकेशन को सबसे ऊपर रखते हुए गुरुवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 53,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. ये बजट पिछले वित्त वर्ष के बजट (44,370 करोड़) से 19.45% ज्यादा है.
बजट पेश करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बजट में दिल्ली के गरीब और मध्यम वर्ग का खास खयाल रखा गया है.
बजट के दौरान सरकार ने प्रदूषण कम करने के कदमों और सभी योजनाओं के लिए स्वास्थ्य बीमा कराने जैसे बड़े कदमों की भी घोषणा की. सरकार ने अगले साल जून से स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, छात्राओं को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग, अपने महत्वपूर्ण चुनावी वादे wi-fi के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटन किए.
दिल्ली सरकार के बजट की बड़ी घोषणाएं:
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बेहतर बजट पेश करने के लिए बधाई दी. केजरीवाल ने कहा, ‘‘सरकार ने बजट में समाज के सभी तबकों का खयाल रखा है. गरीबों, महिलाओं, मध्यम वर्ग और छात्रों के लिए काफी कुछ है. यह देश का अपनी तरह का पहला हरित बजट है."
ये भी पढ़ें- केजरीवाल की सरकार के 3 साल, लेकिन बदल गए ‘आप’ के व्यवहार
[क्विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्लास्टिक प्लेट और चम्मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)