ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल की सरकार के 3 साल, लेकिन बदल गए ‘आप’ के व्यवहार

तीन सालों में काफी बदले-बदले से नजर आने लगे हैं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

'पांच साल केजरीवाल' के नारे के साथ 2015 में दिल्ली की सत्ता पर काबिज होनेवाली आम आदमी पार्टी की सरकार को बुधवार को तीन साल पूरे हो गए हैं. नई-नवेली पार्टी के रूप में सत्ता पर काबिज हुई आप की राजनीति में जमे खिलाड़ियों की तरह बदलाव आ गए हैं.

पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, जो कभी अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले करते थे, अब उन्होंने राजनीतिक विरोधियों पर तीखे हमले करने का अंदाज बदल दिया है. अब वो फूंक फूंक कर कदम उठाते हैं और पूरे नापतौल के साथ बयान देते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब मोदी नहीं है टारगेट लिस्ट में!

केजरीवाल के ट्विटर पर 1.3 करोड़ फॉलोअर हैं. उन्होंने बीते 11 महीनों से एक भी बार मोदी शब्द ट्वीट नहीं किया है. उन्होंने मोदी का जिक्र करते हुए अपना पिछला ट्वीट 9 मार्च, 2017 को किया था. केजरीवाल ने 2016 में मोदी का जिक्र अपने ट्वीट में 124 बार और 2017 में 33 बार किया था. उन्होंने इन ट्वीट में प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला था.

मोदी पर हमला- राजनीतिक नुकसान

पार्टी के नेताओं और राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि मोदी को लेकर ट्वीट में यह बदलाव आप के चुनावों में नुकसान के बाद किया गया है. केजरीवाल ने पहले के अपने ट्वीट्स में मोदी पर निशाना साधा था. इन ट्वीट्स में 'मोदी ने दिल्ली में आपातकाल घोषित किया', 'तानाशाह मोदी सरकार' और 'क्या मोदी सरकार सेना विरोधी नहीं है' आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- AAP के 20 MLA अयोग्य, केजरीवाल बोले- ऊपरवाले ने सोच कर दीं 67 सीट

आप प्रमुख ने अपने किसी भी ट्वीट को मोदी को उनके ट्विटर अकांउट पर 2017 और 2018 में अब तक कभी टैग नहीं किया है. साल 2016 में उन्होंने प्रधानमंत्री को आठ बार टैग किया था. मोदी को लेकर ट्वीट की वजह से आप को सबसे पहले पंजाब और गोवा फिर दिल्ली के नगर निगम चुनावों और 2017 के राजौरी गार्डन के उपचुनाव में नुकसान हुआ.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब मोदी पर निजी टिप्पणी से परहेज

सीएम केजरीवाल अब पीएम मोदी पर निजी तौर पर ताना मारने से परहेज कर रहे हैं. यहां तक कि आप के 20 विधायकों को जनवरी में इस साल अयोग्य करार दिए जाने के दौरान भी उन्होंने प्रधानमंत्री पर निजी तौर पर हमले से परहेज किया. हालांकि आप ने ये आरोप लगाए थे कि उनके विधायकों को केंद्र की बीजेपी सरकार के इशारे पर अयोग्य करार दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्टी की सोची समझी रणनीति

पार्टी के नेताओं और कुछ राजनीतिक विश्लेषकों ने कहा कि यह एक सोची समझी रणनीति के तहत है. एक वरिष्ठ पार्टी नेता ने कहा कि यह 'प्रबुद्ध फैसला' बीते साल दिल्ली नगर निगम चुनावों में हार के बाद बुलाई गई बैठक में लिया गया.

दिल्ली नगर निगम चुनावों में आप 48 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही और बीजेपी ने 181 सीटों पर जीत दर्ज की. यह आप के लिए बड़ा झटका था, जिसने 2015 के विधानसभा चुनावों में 70 सीटों में से 67 पर जीत दर्ज की थी.

आप नेता ने कहा, “मोदी पर हमले से हमें कुछ हासिल नहीं हो रहा था और इसके बजाय हमने शासन पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया.”

राजनीतिक विश्लेषक नीरजा चौधरी कहती हैं कि यह निश्चित तौर पर केजरीवाल की रणनीति में बदलाव है, जिससे उन्होंने मोदी पर निजी तौर पर हमला करना बंद कर दिया. उन्होंने कहा, “यह साफ है कि आप ने मिड्ल क्लास का विश्वास खो दिया और अगर वे दिल्ली में बने रहना चाहते हैं तो उन्हें विश्वास फिर से हासिल करने की जरूरत है.”

(इनपुटः IANS)

ये भी पढ़ें- शीला दीक्षित से खास बातचीत, क्या दिल्ली के लिए सही हैं केजरीवाल ?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×