advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के पांच साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड मंगलवार को जारी किया. केजरीवाल सरकार ने अच्छी शिक्षा और मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं को अपनी सरकार की उपलब्धि बताया.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में हर व्यक्ति का इलाज एकदम मुफ्त कर दिया गया है. साथ ही केजरीवाल ने एजुकेशन सिस्टम पर खुशी जताते हुए कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार की ओर से किए गए एजुकेशन बदलाव की चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है.
सीएम केजरीवाल ने कहा, "स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमने हर व्यक्ति के लिए फ्री इलाज का इंतजाम किया है. अगर कोई बीमार होता है, तो किसी को भी पैसों की चिंता करने की जरूरत नहीं है. दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में अमीर और गरीब हर शख्स के लिए इलाज फ्री कर दिया. अगर किसी बीमारी के इलाज के लिए 10-15 लाख रुपये का भी खर्चा आएगा, तो उसका खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी."
सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में पांच सालों में 20 हजार नए क्लास रूम बनाने का दावा किया है. उन्होंने कहा, "70 सालों में सारी पार्टियों की सरकारों ने मिलकर दिल्ली में 17000 क्लास रूम बनाए. लेकिन हमारी सरकार ने पांच साल के भीतर 20,000 नए क्लास रूम बना दिए."
केजरीवाल ने कहा कि पांच सालों में दिल्ली में शिक्षा का बजट तीन गुना कर दिया गया. 2015 में शिक्षा का बजट 6600 करोड़ था, अब ये बजट 15000 करोड़ का है.
बता दें, 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटों पर जीत मिली थी. दिल्ली सरकार ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह रिपोर्ट कार्ड जारी किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)