advertisement
आखिरकार, भारत में कंपनी का प्रतिनिधित्व करने को लेकर WhatsApp की तलाश खत्म हो गई है. WhatsApp ने इंडिया में अभिजीत बोस को कंट्री हेड के तौर पर अपॉइंट किया है. अभिजीत भारत के पहले WhatsApp हेड होंगे.
बता दें, मैसेजिंग ऐप पर बढ़ती फेक न्यूज के बाद भारत सरकार ने WhatsApp से स्थानीय कॉरपोरेट इकाई बनाने और फर्जी मैसेज के सोर्स का पता लगाने को टेक्नोलॉजी डेवलप करने को कहा था.
अभिजीत बोस नए साल की शुरुआत से भारत में WhatsApp की कमान संभाल सकते हैं. WhatsApp ने अपने एक बयान में कहा, 'कंपनी पहली बार कैलिफोर्निया से बाहर फुल कंट्री टीम बनाएगी. देश में WhatsApp का ऑफिस गुरुग्राम में होगा.'
कंपनी के COO मैट इडेमा ने कहा कि WhatsApp भारत के लिए पूरी तरह कमिटेड है. हम ऐसा प्रोडक्ट तैयार करने के लिए उत्साहित हैं, जो भारत की तेजी से बढ़ती हुई डिजिटल इकॉनमी में लोगों को कनेक्ट कर सके.’
मैट के मुताबिक, एक सफल बिजनेसमैन के तौर पर अभिजीत बोस को पता है कि मीनिंगफुल पार्टनरशिप कैसे की जाती है, जो देश भर में बिजनेस करे.
कंट्री हेड के तौर पर अभिजीत बोस की पहली जिम्मेदारी पास भारत में WhatsApp की टीम खड़ी करने की होगी.
इसके अलावा उनके सामने WhatsApp की पेमेंट सर्विस को मजबूत करने और फेक न्यूज जैसे पेचीदा मुद्दों से निपटने की चुनौतियां भी होंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)