Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WhatsApp यूजर्स को जल्द मिलेंगे ये 5 नये फीचर्स

WhatsApp यूजर्स को जल्द मिलेंगे ये 5 नये फीचर्स

जानिए- व्हाट्सऐप में अब तक क्या-क्या बदलाव हुए

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Updated:
WhatsApp जल्द ला रहा है पांच नए फीचर
i
WhatsApp जल्द ला रहा है पांच नए फीचर
(फोटोः iStock)

advertisement

WhatsApp का सफरनामा

  • फरवरी 2009 में कैलिफोर्निया से WhatsApp की शुरुआत
  • फरवरी 2013 में दुनियाभर में यूजर्स की संख्या 20 करोड़ तक पहुंच गई
  • फरवरी 2014 में फेसबुक ने WhatsApp को 19 अरब डॉलर में खरीद लिया
  • नवंबर 2014 में ग्रुप यूजर्स की सीमा 50 से बढ़ाकर 100 कर दी गई
  • जनवरी 2015 में WhatsApp ने अपनी कॉलिंग सर्विस शुरू की
  • जनवरी 2018 में WhatsApp बिजनेस की शुरुआत
  • जुलाई 2018 में भारत में WhatsApp पर मैसेज फॉरवर्ड करने की सीमा पांच कर दी गई

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए जल्द ही पांच नए फीचर्स लॉन्च करने जा रहा है. इन फीचर्स के लॉन्च होने के बाद आपका चैटिंग एक्सपीरिएंस और भी मजेदार हो जाएगा. तो आइए जानते हैं, कौन से हैं वो 5 नये मजेदार फीचर.

1. ग्रुप में कर पाएंगे प्राइवेट रिप्लाई

ये फीचर लॉन्च होने के बाद व्हाट्सऐप ग्रुप में आने वाले मैसेज का जवाब आप निजी तौर पर किसी एक व्यक्ति को भी दे पाएंगे. इसके लिए आपको जिस व्यक्ति को रिप्लाई देना है, उसके मैसेज को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको टॉप स्क्रीन पर राइट साइड में तीन डॉट नजर आएंगे. यहां से प्राइवेट रिप्लाई ऑप्शन सेलेक्ट कर आप उस व्यक्ति से प्राइवेट चैट कर पाएंगे.

2. डार्क मोड में कर पाएंगे चैट

YouTube की तरह अब WhatsApp भी डार्क मोड यानी नाइट मोड फीचर लॉन्च करने जा रहा है. इस फीचर का इस्तेमाल कर रात के वक्त WhatsApp चैटिंग से आंखों पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा. यानी कि कम ब्राइटनेस और डार्क बैकग्राउंड की वजह से आंखों पर रोशनी नहीं पड़ेगी.

3. छिपा सकेंगे चैट

ये फीचर WhatsApp चैट हाइड करने के लिए लॉन्च किया जा रहा है. इस फीचर का इस्तेमाल कर यूजर्स अपनी चैट को हाइड कर पाएंगे. इसके बाद जब भी आपको हाइड की गई चैट पढ़नी होगी तो अर्काइव ऑप्शन पर जाकर आप इसे पढ़ भी सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. वीडियो के साथ चैटिंग

इस फीचर में इंस्टाग्राम और YouTube के वीडियो WhatsApp पर देखे जा सकेंगे. यानी कि WhatsApp पर इंस्टाग्राम या YouTube लिंक आने पर आप जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे तो लिंक व्हाट्सऐप पर ही प्ले हो जाएगा और आप वीडियो देखने के साथ साथ चैटिंग का लुत्फ उठा पाएंगे.

5. प्रिव्यू नोटिफिकेशन

WhatsApp अपने यूजर्स को प्रिव्यू मीडिया ऑप्शन भी देने जा रहा है. इसमें यूजर्स को फोटो और वीडियो को नोटिफिकेशन के जरिए उस फाइल को बिना खोले और डाउनलोड किए देख सकेंगे.

फिलहाल ये सभी फीचर्स व्हाट्सऐप बीटा वर्जन पर उपलब्ध हैं. लेकिन जल्द ही इसे सभी WhatsApp यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा.

क्या है एंड्रॉयड बीटा वर्जन?

WhatsApp अपने कुछ यूजर्स को आने वाले फीचर को एंड्रॉयड बीटा पर एक्सेस करने की सुविधा देता है. नए फीचर की एंड्रॉयड बीटा वर्जन में टेस्टिंग होती है. यूजर्स एंड्रॉयड बीटा में उस नए फीचर की टेस्टिंग कर फीडबैक देते हैं. पॉजिटिब फीडबैक मिलने के बाद उस नए फीचर को ऐप पर उपलब्ध करा दिया जाता है. इसके बाद सभी WhatsApp यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से ऐप को अपडेट कर नए फीचर का लुत्फ उठा सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Nov 2018,02:17 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT