Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जानिए पाकिस्तान की जमीन पर घिरने के बाद पायलट अभिनंदन ने क्या किया

जानिए पाकिस्तान की जमीन पर घिरने के बाद पायलट अभिनंदन ने क्या किया

झूठ बोलकर अभिनंदन को पकड़ा पाकिस्तानियों ने

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान
i
इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान
(फोटो: Twitter)

advertisement

भारतीय भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान आज रिहा कर रहा है. लेकिन उनके पाकिस्तान पहुंचने और उसके बाद क्या हुआ, यह सवाल लोगों के दिमाग में जरूर उठ रहे होंगे.

पाकिस्तानी अखबार ‘द डॉन’ ने दावा किया है कि अभिनंदन वर्तमान पैराशूट के जरिए पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में जा गिरे. वह स्थानीय भीड़ से घिरे थे लेकिन उन्होंने बचने के लिए निहत्थे लोगों पर पर गोली नहीं चलाई. वह लगातार हवाई फायर करते रहे और चेतावनी देते रहे.

दरअसल, भारतीय एयरफोर्स की एयर स्ट्राइक के बाद  बुधवार को पाकिस्तानी एयरफोर्स के फाइटर्स ने जम्मू-कश्मीर में घुसने की कोशिश की. इसके बाद भारतीय फाइटर विमानों ने इसका जवाब दिया. लेकिन इसी दौरान पाकिस्तान ने इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन पाकिस्तान आर्मी के पकड़ में आने से पहले क्या हुआ ये बात पहली बार सामने आई है.

झूठ बोलकर अभिनंदन को पकड़ा पाकिस्तानियों ने

डॉन के मुताबिक अभिनंदन का विमान बुधवार सुबह करीब 8.45 बजे पीओके के भिंबर जिले में क्रैश हुआ. जहां लोगों ने आग की लपटों से घिरे विमान से एक पायलट को पैराशूट के जरिए उतरते देखा. उन्होंने इस बारे में गांव के बाकि लोगों को बताया. साथ ही आर्मी के आने तक लोगों से दूर रहने को कहा.

लेकिन पैराशूट पर नजर रखी गई. जमीन पर उतरने के बाद अभिनंदन ने वहां मौजूद कुछ लड़कों से पूछा कि यह भारत है या पाकिस्तान. वहां मौजूद एक शख्स ने उनसे झूठ बोला और कहा कि यह भारत है. तब अभिनंदन ने पूछा- भारत में कौन सी जगह. युवक ने बताया कि इस जगह का नाम किलान है. अभिनंदन ने बताया कि उनकी पीठ में चोट लगी है और उन्हें पीने के लिए पानी चाहिए.

हालांकि बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसी दौरान पायलट ने भारत की देशभक्ति वाले कुछ नारे लगाए, इसके जवाब में गांव के लोगों ने 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे लगाने शुरू कर दिए और अभिनंदन पर पत्थर से हमला कर दिया.

अभिनंदन को पता चल गया कि वो पीओके में हैं. फिर उन लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की. इसी दौरान अभिनंदन ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकाल कर हवा में फायर किया. और उन लोगों से थोड़ा दूर हो गए. भीड़ उन पर हमला कर रही थी. इसके बावजूद अभिनंदन सिर्फ हवाई फायर करते हुए भीड़ को पीछे जाने को कहते रहे.

जान पर बनी थी बात फिर भी डटे रहे

इसी दौरान उन्होंने एक तालाब में छलांग लगा दी. यहां उन्होंने अपनी जेब से कुछ दस्तावेज और नक्शे निकाले और उन्हें चबा डाला. बाकी जरूरी दस्तावेज उन्होंने तालाब में गला दिए, ताकि भारतीय खुफिया दस्तावेज पाकिस्तानियों के हाथ न लग जाएं. इसके बाद भी हिंसक युवकों ने भी उनका पीछा नहीं छोड़ा. वे उनके साथ मारपीट करने लगे. लेकिन पिस्तौल होते हुए भी अभिनंदन ने उन पर गोलियां नहीं चलाईं.

लेकिन इन सबके बीच कुछ लड़कों ने अभिनंदन पर हमला कर दिया. जिसमें उनके चेहरे पर चोट आई. डॉन के मुताबिक इसी बीच पाकिस्तान आर्मी वहां पहुंच गई और अभिनंदन को अपने कब्जे में ले लिया.

राहत की बात ये है कि इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान ने रिहा करने का फैसला किया है. गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तानी संसद में ऐलान किया कि पायलट अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- जेनेवा कन्वेंशन: युद्धबंदी से क्या होता है दुश्मन देश का बर्ताव?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Feb 2019,02:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT