70 फीसदी बैंक अकाउंट आधार से हुए लिंकः UIDAI

आधार लिंक करने की प्रक्रिया को बनाया जा रहा है आसान

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
आधार से लिंक करने की डेडलाइन 31 मार्च 2018 तक हुई
i
आधार से लिंक करने की डेडलाइन 31 मार्च 2018 तक हुई
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

सरकार की तरफ से आधार को अनिवार्य सेवाओं से लिंक करने के आदेश के बाद इसमें काफी तेजी आई है. अब तक करीब 30 करोड़ पर्मानेंट अकाउंट नंबर (पैन) में से लगभग 14 करोड़ को आधार से जोड़ा जा चुका है. वहीं 70 फीसदी बैंक अकाउंट भी आधार से लिंक हो चुके हैं. यूआईडीएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी.

सुप्रीम कोर्ट ने बैंक अकाउंट, मोबाइल सहित सभी सेवाओं के साथ आधार लिंक करने की समय सीमा को 31 मार्च 2018 तक बढ़ा दिया है. इस महीने की शुरुआत में सरकार ने पैन को भी आधार से लिंक करने की समय सीमा बढाकर 31 मार्च 2018 कर दी थी.

आधार की कहानी

  • 30 करोड़ पर्मानेंट अकाउंट नंबर है
  • 14 करोड पैन को आधार से किया गया लिंक
  • 100 करोड़ के करीब बैंक अकाउंट्स हैं देशभर में
  • 70 करोड़ बैंक खातों को आधार से किया गया लिंक
  • 119 करोड़ लोगों ने अब तक बनवाए हैं आधार
  • 31 मार्च 2018 तक अब लिंक करा सकते हैं जरूर सेवाओं को आधार से
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
“बैंक अकाउंट को बायोमैट्रिक पहचान से लिंक करना काफी बेहतर है. अनुमानित 100 करोड़ से अधिक बैंक खातों में से करीब 70 प्रतिशत खाते लिंक हो चुके हैं.” 
अजय भूषण पांडे,  मुख्य कार्यकारी अधिकारी, यूआईडीएआई

लिंक करने की प्रक्रिया को बनाया जा रहा है आसान

अजय भूषण पांडे ने कहा कि हम आधार से लिंक करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए काम कर रहे हैं. हमने सभी बैकों की शाखाओं में आधार के लिये ऊंगलियों के निशान और आंखों की पुतलियों को स्कैन करने की सुविधा देने उपलब्ध कराने को कहा है. ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

टैक्स चोरी रोकने की हो कोशिश

सरकार विभिन्न तरह की सेवाओं को जैसे कि क्रेडिट कार्ड, बैंक अकाउंट, मोबाइल फोन आदि को आपस में इंटरलिंक करना चाहती है. ताकि टैक्स चोरी को रोका जा सके. दुनिया में अपनी तरह के इस सबसे बड़े बायोमैट्रिक डेटा बेस योजना में अब तक 119 करोड़ निवासी आधार कार्ड बनवा चुके हैं. यह 12 अंकों की पहचान संख्या है जिसमें ऊंगलियों के निशान और आंखों की पुतलियों को स्कैन किया जाता है.

अजय भूषण ने कहा कि आधार से सरकार को करोडों रुपये की बचत हुई है. इससे खाद्य और नकद लाभ अंतरण को सीधे लाभार्थी तक पहुंचाने में मदद मिल रही है और इसका दुरुपयोग रोका है.

ये भी पढ़ें- मोबाइल समेत सभी सेवाओं के आधार लिंक की डेडलाइन 31 मार्च 2018 तकःSC

(इनपुटः भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT