Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ABP-CVoter Karnataka Exit Poll: सभी बहुमत से दूर, कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी

ABP-CVoter Karnataka Exit Poll: सभी बहुमत से दूर, कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी

ABP-CVoter Karnataka Election Exit Polls Results 2023: पोल में बीजेपी और जेडीएस की सीटें को पिछली बार से कम हुई हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>ABP-CVoter Karnataka Exit Poll: सभी बहुमत से दूर, कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी</p></div>
i

ABP-CVoter Karnataka Exit Poll: सभी बहुमत से दूर, कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी

(फोटो-क्विंट हिंदी)

advertisement

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Election 2023) में मतदान के बाद एक्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. ABP-CVoter के एक्जिट पोल में आ रहे रुझानों के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. हालांकि, एग्जिट पोल में किसी भी दल को बहुमत के आंकड़े (113 सीट) को पार पाते नहीं दिखाया गया है.

ABP-C Voter के एक्जिट पोल में क्या रूझान

  1. BJP: 66-86

  2. कांग्रेस: 81-101

  3. जेडीएस:20-27

  4. अन्य: 0-3

एबीपी सी-वोटर एग्जिट पोल

(फोटो-क्विंट हिंदी)

2018 के विधानसभा चुनाव में कर्नाटक में बीजेपी सबसे बड़ा दल बनकर उभरा था. पार्टी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि कांग्रेस 80 सीट और जेडीएस 37 सीट जीतकर दूसरे और तीसरे नंबर पर थे.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 परिणाम

  • बीजेपी- 104

  • कांग्रेस- 80

  • जेडीएस- 37

साल 2018 में कर्नाटक की 222 सीटों पर चुनाव हुए थे. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 64 सीटों का लाभ मिला था, जबकि कांग्रेस को 42 सीटों का नुकसान हुआ था. वहीं, जेडीएस को 3 सीटों का नुकसान हुआ था.

साल 2018 विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत

  • बीजेपी- 36.35%

  • कांग्रेस- 38.14%

  • जेडीएस- 18.3%

कर्नाटक में हुए 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के वोट प्रतिशत में 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी, जिससे उसे 36.35 फीसदी वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस के वोट प्रतिशत में 1.4 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई थी. जेडीएस को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था. पार्टी को वोट प्रतिशत में 1.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी और उसे 18.3 प्रतिशत वोट मिले थे.

2013 विधानसभा चुनाव नतीजे

  • बीजेपी- 40

  • कांग्रेस- 122

  • जेडीएस- 40

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT