advertisement
लोकसभा चुनाव होने में तकरीबन 6 महीने का वक्त बाकी है. ऐसे में एबीपी न्यूज ने सीवोटर के साथ मिलकर सर्वे किया, जिसके मुताबिक, अगर मौजूदा एनडीए गठबंधन बना रहता है तो बिहार में बीजेपी को बहुमत मिल सकता है. 2014 के नतीजे दोहराए जा सकते हैं.
सीटें मिल सकती हैं.
दूसरी स्थिति में अगर मौसम वैज्ञानिक कहे जाने वाले रामविलास पासवान और आरएलएसपी चीफ उपेंद्र कुशवाहा यूपीए में चले जाते हैं तो स्थिति थोड़ी बदल सकती है. सर्वे के मुताबिक, इसके बावजूद भी एनडीए का पलड़ा भारी ही दिख रहा है
सीटें मिल सकती हैं
ये सर्वे अगस्त के आखिरी हफ्ते से सितंबर के आखिरी हफ्ते तक किया गया है. 32 हजार 547 लोगों की राय ली गई है. सभी 543 सीटों पर लोगों की राय ली गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)