Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार। NDA गठबंधन बना रहा तो 2014 के नतीजे दोहरा सकती है BJP:सर्वे

बिहार। NDA गठबंधन बना रहा तो 2014 के नतीजे दोहरा सकती है BJP:सर्वे

अगर मौजूदा एनडीए गठबंधन बना रहता है तो बिहार में बीजेपी को बहुमत मिल सकता है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
बिहार। NDA गठबंधन बना रहा तो 2014 के नतीजे दोहरा सकती है BJP:सर्वे
i
बिहार। NDA गठबंधन बना रहा तो 2014 के नतीजे दोहरा सकती है BJP:सर्वे
(फोटो: द क्विंट) 

advertisement

लोकसभा चुनाव होने में तकरीबन 6 महीने का वक्त बाकी है. ऐसे में एबीपी न्यूज ने सीवोटर के साथ मिलकर सर्वे किया, जिसके मुताबिक, अगर मौजूदा एनडीए गठबंधन बना रहता है तो बिहार में बीजेपी को बहुमत मिल सकता है. 2014 के नतीजे दोहराए जा सकते हैं.

स्थिति 1: मौजूदा एनडीए गठबंधन बना रहता है तो

  • एनडीए को 31
  • यूपीए को 09

सीटें मिल सकती हैं.

2014 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को बिहार की 40 सीटों में से 31 सीटें मिली थीं. अन्य को 9 सीटें हासिल हुईं थीं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्थिति 2: एलजेपी और आरएलएसपी, यूपीए के पाले में गईं

दूसरी स्थिति में अगर मौसम वैज्ञानिक कहे जाने वाले रामविलास पासवान और आरएलएसपी चीफ उपेंद्र कुशवाहा यूपीए में चले जाते हैं तो स्थिति थोड़ी बदल सकती है. सर्वे के मुताबिक, इसके बावजूद भी एनडीए का पलड़ा भारी ही दिख रहा है

  • एनडीए को 22
  • यूपीए को 18

सीटें मिल सकती हैं

ये सर्वे अगस्त के आखिरी हफ्ते से सितंबर के आखिरी हफ्ते तक किया गया है. 32 हजार 547 लोगों की राय ली गई है. सभी 543 सीटों पर लोगों की राय ली गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT