मौजूदा हालात में देश में लोकसभा चुनाव हुए तो उत्तर प्रदेश में क्या हालात होंगे? यही जानने के लिए एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया, जिसके मुताबिक अगर उत्तर प्रदेश में महागठबंधन बनता है तो उसका बहुत बड़ा नुकसान बीजेपी को होगा.
स्थिति 1: एसपी-बीएसपी गठबंधन हुआ, कांग्रेस अलग हो
सर्वे के मुताबिक, इस स्थिति में यूपी में लोकसभा की 80 सीटों में से
- एनडीए को 36
- महागठबंधन को 42
- यूपीए को 02
सीटें मिल सकती हैं
बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 80 में से 73 सीटें हासिल हुईं थी. बीएसपी का खाता भी नहीं खुला था और एसपी को महज 5 सीटें हासिल हुईं थी.
स्थिति 2: एसपी-बीएसपी-कांग्रेस का गठबंधन हो
सर्वे के मुताबिक, इस स्थिति में बीएसपी, एसपी यूपीए का हिस्सा होंगी और
- एनडीए को 24
- यूपीए को 56
सीटें मिल सकती हैं.
स्थिति 3: मायावती अगर अलग चुनाव लड़ती हैं
इस स्थिति में एनडीए को बड़ा फायदा होता दिख रहा है.
- एनडीए को 70
- यूपीए को 02
- अन्य को 08
सीटें मिल सकती हैं
ये सर्वे अगस्त के आखिरी हफ्ते से सितंबर के आखिरी हफ्ते तक किया गया है. 32 हजार 547 लोगों की राय ली गई है. सभी 543 सीटों पर लोगों की राय ली गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)