advertisement
दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले एक महीने से नागरिकता कानून और NRC के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. यहां रोजाना सैकड़ों महिलाएं प्रदर्शन में हिस्सा लेती हैं और उनका हौसला बढ़ाने के लिए कई लोग भी यहां पहुंचते हैं. इसी क्रम में एक्टर और सावधान इंडिया फेम सुशांत सिंह भी शाहीन बाग पहुंचे. सुशांत सिंह ने यहां प्रदर्शन कर रही महिलाओं का समर्थन किया. इस दौरान उन्होंने एक कविता भी पढ़ी- जिसके बोल थे, ‘प्रदर्शन बंद करो ट्रैफिक जाम लगा है.’
सुशांत सिंह ने प्रदर्शनकारी दादियों से कहा कि आप सभी की तस्वीरें मैं टीवी और सोशल मीडिया पर देखता रहता हूं. उन्होंने आगे कहा,
सुशांत सिंह ने कहा कि अब सफेद बाल वाले मर्दों का वक्त हो गया है, अब आपका वक्त है. छात्र लीड करें हम उनके पीछे चलेंगे. आप लोग डटे रहें, लड़ाई काफी लंबी है. इस लड़ाई में मेरा परिवार मेरे साथ है. इसमें कई कुर्बानियां देनी पड़ेंगी.
“सड़क खाली करो, खाली करो मकान, स्कूल नहीं मिलेगा, बंद करो दुकान
छुरी पर खून, मुंह पर राम लगा है, बंद करो प्रदर्शन, ट्रैफिक जाम लगा है
किसका है देश, क्या कहा- तुम्हारा? औरत होकर हमको जोर से पुकारा
मालिक की रूह को इंतकाम लगा है, बंद करो प्रदर्शन, ट्रैफिक जाम लगा है
जनता नहीं देश अब प्रधान जी ही देश हैं, प्रधान जी विकास और प्रधान जी ही प्रदेश हैं
उनकी ही भक्ति में आवाम लगा है, अरे बंद करो प्रदर्शन ट्रैफिक जाम लगा है”
सुशांत सिंह ने पहले भी नागरिकता कानून के खिलाफ आवाज उठाई थी, इसके लिए उन्हें एक बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ी. उन्हें उनके शो सावधान इंडिया से बाहर कर दिया गया. शो से बाहर होने के बाद सुशांत ने ट्विटर पर इस खबर को खुद शेयर करते हुए लिखा था, "और सावधान इंडिया के साथ मेरा कॉन्ट्रैक्ट यहीं खत्म होता है." इसके बाद एक ट्विटर यूजर ने उनसे पूछा, "क्या आप यह सच बोलने की कीमत चुका रहे हैं?" जवाब में सुशांत ने लिखा, "एक बहुत ही छोटी कीमत मेरे दोस्त! वरना भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को क्या जवाब दूंगा?" बता दें कि सुशांत 'सावधान इंडिया' में आठ साल से ज्यादा वक्त तक जुड़े थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)