advertisement
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले में अब तक 39 जवान शहीद हो चुके हैं. गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने आत्मघाती हमले को अंजाम देते हुए विस्फोटक से भरी कार से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी.
इस आत्मघाती आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले को अंजाम देने वाला आतंकवादी पुलवामा का रहने वाला है. इस आतंकी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद डार के रूप में हुई है.
पुलिस का कहना है कि आतंकी आदिल अहमद डार जो कार चला रहा था, उसमें विस्फोटक लदा हुआ था. इसी कार ने सीआरपीएफ की बस में टक्कर मारी. इसके बाद विस्फोट में 39 जवान शहीद हो गए, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि पुलवामा के गुंडीबाग इलाके का रहने वाला आदिल अहमद डार बीते साल ही आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था. तभी से वह घाटी में बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में था. सुरक्षाबलों की मानें तो कुछ दिनों पहले एक ऑपरेशन के दौरान आदिल को घेर लिया गया था. लेकिन वह किसी तरह बच निकला था.
इस हमले के बाद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने आदिल डार का एक वीडियो जारी किया है. कहा जा रहा है कि ये वीडियो आत्मघाती हमले के पहले ही शूट किया गया था. इस वीडियो में आदिल के पीछे जैश-ए-मोहम्मद का बैनर दिख रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि आदिल अहमद डार तमाम हथियारों से लैस है. वीडियो में डार ने सरकार के प्रति अपनी नफरत जाहिर की है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकी आदिल अहमद डार को जैश कमांडर अब्दुल रशीद गाजी ने ट्रेनिंग दी थी. गाजी जैश के पाक अधिकृत कश्मीर के कैंप में चीफ इंस्ट्रक्टर रह चुका है. गाजी ने ही डार को IED ब्लास्ट की ट्रेनिंग दी थी.
बताया जा रहा है कि गाजी बीते साल दिसंबर महीने में कश्मीर में दाखिल हुआ था. सुरक्षा एजेंसियों ने गाजी को लेकर अलर्ट भी जारी किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)