आदिल अहमद डारः पुलवामा आतंकी हमले का गुनहगार  

पुलवामा आत्मघाती हमले को अंजाम देने वाले आतंकी की पहचान आदिल अहमद डार के रूप में हुई है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पुलवामा आत्मघाती हमले को अंजाम देने वाले आतंकी की पहचान आदिल अहमद डार के रूप में हुई है
i
पुलवामा आत्मघाती हमले को अंजाम देने वाले आतंकी की पहचान आदिल अहमद डार के रूप में हुई है
(फोटोः Altered By Quint Hindi)

advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले में अब तक 39 जवान शहीद हो चुके हैं. गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने आत्‍मघाती हमले को अंजाम देते हुए विस्फोटक से भरी कार से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी.

इस आत्‍मघाती आतंकी हमले की जिम्‍मेदारी जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली है. सीआरपीएफ के काफ‍िले पर आत्‍मघाती हमले को अंजाम देने वाला आतंकवादी पुलवामा का रहने वाला है. इस आतंकी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद डार के रूप में हुई है.

कार में लदा था विस्फोटक

पुलिस का कहना है कि आतंकी आदिल अहमद डार जो कार चला रहा था, उसमें विस्फोटक लदा हुआ था. इसी कार ने सीआरपीएफ की बस में टक्कर मारी. इसके बाद विस्फोट में 39 जवान शहीद हो गए, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीते साल ही जैश में शामिल हुआ था आदिल

बताया जा रहा है कि पुलवामा के गुंडीबाग इलाके का रहने वाला आदि‍ल अहमद डार बीते साल ही आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था. तभी से वह घाटी में बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में था. सुरक्षाबलों की मानें तो कुछ दिनों पहले एक ऑपरेशन के दौरान आदिल को घेर लिया गया था. लेकिन वह किसी तरह बच निकला था.

हाथ में बंदूक लेकर डार ने जारी किया था वीडियो

इस हमले के बाद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने आदिल डार का एक वीडियो जारी किया है. कहा जा रहा है कि ये वीडियो आत्‍मघाती हमले के पहले ही शूट किया गया था. इस वीडियो में आदिल के पीछे जैश-ए-मोहम्‍मद का बैनर दिख रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि आदिल अहमद डार तमाम हथियारों से लैस है. वीडियो में डार ने सरकार के प्रति अपनी नफरत जाहिर की है.

जैश कमांडर गाजी ने दी थी IED ब्लास्ट की ट्रेनिंग

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकी आदिल अहमद डार को जैश कमांडर अब्दुल रशीद गाजी ने ट्रेनिंग दी थी. गाजी जैश के पाक अधिकृत कश्मीर के कैंप में चीफ इंस्ट्रक्टर रह चुका है. गाजी ने ही डार को IED ब्लास्ट की ट्रेनिंग दी थी.

बताया जा रहा है कि गाजी बीते साल दिसंबर महीने में कश्मीर में दाखिल हुआ था. सुरक्षा एजेंसियों ने गाजी को लेकर अलर्ट भी जारी किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Feb 2019,11:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT