Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पुलवामा: प्रशासन ने कश्मीर में हुर्रियत नेताओं की सिक्योरिटी हटाई

पुलवामा: प्रशासन ने कश्मीर में हुर्रियत नेताओं की सिक्योरिटी हटाई

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली हमले की जिम्मेदारी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो:PTI)
i
null
(फोटो:PTI)

advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बीते गुरुवार को CRPF जवानों पर आत्मघाती हमला हुआ. CRPF काफिले पर उच्च तीव्रता वाले आईईडी विस्फोट से आत्मघाती हमला किया गया. जारी हुए नए आंकड़े के मुताबिक, इस हादसे में 40 जवान शहीद हुए. इस हमले की जिम्मेदारी मौलाना मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस हमले के बाद कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई, जिसमें पूरी हालात पर चर्चा की गई. इस बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली और पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया और इस हमले की कीमत चुकाने की बात कही.

शहीदों को अंतिम विदाई- जोश में युवा, पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी

पुलवामा हमला लाइव अपडेट्स

उरी के बाद कश्मीर में दूसरा बड़ा आतंकी हमला

उरी के बाद कश्मीर में ये दूसरा बड़ा आतंकी हमला है. वारदात में घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आस-पास के पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

पुलवामा आतंकी हमला: जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली हमले की जिम्मेदारी

पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा IED आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है. कश्मीरी न्यूज एजेंसी जीएनएस को एक मैसेज भेजकर संगठन ने इस हमले के लिए खुद को जिम्मेदार बताया. इस हमले में अब तक 12 जवान शहीद हो गए.

जम्मू से श्रीनगर जा रहा था जवानों का काफिला...

रिपोर्टेस के मुताबिक, ये हमला उस वक्त हुआ जब CRPF जवानों का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था. जवानों से भरी 70 गाड़ियां उस काफिले में थी.

पुलवामा आतंकी हमला: पुलिस ने आतंकी की पहचान की

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने पुलवामा हमले के एक आतंकवादी की पहचान आदिल अहमद के रूप में की है. ये 2018 में आतंकी संगठन जैश-मोहम्मद में शामिल हो गया था.

महबूबा मुफ्ती ने की हमले की निंदा

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, "कोई भी शब्द आतंकी हमले की निंदा करने के लिए पर्याप्त नहीं है. इस पागलपन के खत्म होने से पहले कितने और लोगों की जान जाएगी?"

पुलवामा आतंकी हमला: काफिले में 2500 जवान थे शामिल

CRPF के डीजी आरआर भटनागर ने बताया कि जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले में करीब 2500 जवान शामिल थे. घटनास्थल पर सीनियर ऑफिसर की जांच जारी है. घायल की देखभाल की जा रही है.

पुलवामा आतंकी हमला: राहुल गांधी ने हमले पर जताया दुख

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "मुझे जम्मू-कश्मीर में CRPF के काफिले पर हमले का बहुत दुख है. शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने डीजी आरआर भटनागर ने फोन पर बात करके पुलवामा आत्मघाती हमले की जानकारी ली.

Pulwama Attack: कांग्रेस का पीएम मोदी पर ताना- '56 इंच का सीना कब जवाब देंगे?'

पुलवामा हमले को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर ताना कसा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “मोदी सरकार के दौरान पिछले पांच सालों में ये 18वां बड़ा आतंकी हमला है. 56 इंच का सीना कब जवाब देंगे?”

पुलवामा में आतंकी हमले के बाद इलाके में जवानों की मुस्तैदी बढ़ी

(फोटो: AP)

राजनाथ जाएंगे श्रीनगर

गृहमंत्री राजनाथ सिंह कल श्रीनगर जाएंगे. इसके लिए उन्होंने कल पटना में होने वाली अपनी रैली रद्द कर दी है.

Pulwama Terror Attack: अजित डोभाल ले रहे हैं जायजा

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजित डोभाल सीआरपीएफ अफसरों से हमले से जुड़ी जानकारी लगातार ले रहे हैं.

Pulwama Attack: पुलवामा हमले में शहीद जवानों की संख्या 18 हुई

Pulwama Terror Attack: 'समस्या का हल निकालने के लिए सभी दलों को आना होगा साथ'

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, "एनडीए सरकार और सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आना होगा और इस खून खराबा को खत्म करने के लिए एक समाधान तक पहुंचना होगा."

Pulwama Attack: कौन है जैश-ए-मोहम्मद

मसूद अजहर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है. ये वही आतंकी संगठन है, जिसने इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट को हाइजैक करके साल 1999 में आतंकियों को छुड़ाया था. ये आतंकी संगठन अधिकतर आत्मघाती हमलों को अंजाम देता है. इस बार का हमला भी आत्मघाती हमला है.

Pulwama Terror Attack: पीएम मोदी ने राजनाथ सिंह से लिया जायजा

पीएम मोदी ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की है. इसके साथ ही उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और टॉप अधिकारियों से फोन पर बात करके पुलवामा हमले का जायजा लिया.

अखिलेश यादव ने आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को किया नमन

Pulwama Attack: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने व्यक्त की संवेदना

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी. उन्होंने कहा, “पुलवामा में हमारे जवान शहीद हो गए. ऐसे में राजनीतिक चर्चा करना ठीक नहीं है. इस हमले के बाद मुझे नहीं लगता कि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का सही समय है. इसलिए में इसे रद्द करती हूं.”

पुलवामा हमले में 30 जवान शहीद

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के फिदायिन हमले में सीआरपीएफ के शहीद जवानों की संख्या बढ़कर तीस हो गई.

अधिकारियों के मुताबिक, जैश के आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदी गाड़ी से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 30 जवान शहीद हो गए. ये 2016 में हुए उरी हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकवादी हमला है.

NIA की टीम करेगी जांच

कश्मीर में पुलवामा हमले की जांच के लिए NIA की टीम का गठन किया गया है. 12 सदस्यीय टीम का नेतृत्व आईजी रैंक के अफसर करेंगे. शुक्रवार सुबह एनआईए की टीम श्रीनगर के लिए रवाना होगी.

Pulwama Attack: शहीद जवानों की संख्या बढ़कर हुई 39

जम्मू-कश्मीर सरकार के एडवाइजर के. विजय कुमार ने बताया कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है. कई जवान घायल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में ये अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला है.

'आतंकियों को करारा जवाब दिया जाएगा'

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले को इंतजाम दिया है. मैं देश के लोगों को आश्वासन देता हूं कि इन्हें इसका करारा जवाब दिया जाएगा. पूरा देश हमले में शहीद हुए जवानों श्रद्धांजलि देता है.”

सुरक्षा पर बनी कैबिनेट कमेटी की मीटिंग कल सुबह

Pulwama Attack: कल जम्मू में बंद का आह्वान

जम्मू चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को जम्मू में बंद का आह्वान किया है.

Pulwama Attack: साउथ कश्मीर में इंटरनेट सेवा बंद

प्रशासन ने साउथ कश्मीर में इंटरनेट सेवा अस्थाई रूप से बंद कर दी है. वहीं श्रीनगर में इंटरनेट की स्पीड घटाकर 2G कर दी गई है.

सोनिया गांधी का शहीद जवानों के लिए शोक संदेश

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के लिए शोक संदेश जारी किया है. सोनिया गांधी ने कहा, ‘‘मैं जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए नृशंस हमले से स्तब्ध हूं और गुस्से में हूं. हमारे बहादुर जवान निस्वार्थ भावना से देश की सेवा करते हुए शहीद हुए हैं. उनकी शहादत भुलाई नहीं जाएगी.’’

RSS चीफ मोहन भागवत ने हमले को बताया कायराना

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने पुलवामा में हुए हमलों को आतंकियों की कायराना हरकत करार देते हुए, हमले की भर्त्सना की है. साथ ही सरकार से कुछ एक्शन लेने की मांग भी की है.

आतंकी हमलों में पाकिस्तान का हाथ नहीं.

पाकिस्तान की ओर से जारी बयान में उसने कहा है कि ये एक ‘गंभीर चिंता का विषय’ है. साथ ही पाकिस्तान ने इस हमले में उस पर लग रहे आरोपों से इंकार किया है. पाकिस्तान ने कहा भारतीय मीडिया और सरकार कि ओर से बिना किसी जांच के उसपर लग रहे आक्षेपों के लिए भारत रुख के लिए भी सिरे से खारिज किया है.

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाव ने तत्काल निगरानी बढ़ाने के दिए निर्देश

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों को तत्काल प्रभाव से निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही राज्य की सभी मुख्य जगहों की सुरक्षा इंतजामों की जांच के लिए भी निर्देश दिए हैं.

सीआरपीएफ ने जारी किया मौतों का आंकड़ा

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आंतकी हमले में शहीद होने वालों की मौत का आंकड़ा सीआरपीएफ की तरफ से जारी कर दिया गया है. सीआरपीएफ के मुताबिक इस हमले में अब तक 37 जवान शहीद हुए हैं.

स्वीडन से लौटेंगी रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण स्वीडन से वापस लौट रही हैं. पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद रक्षा मंत्री सुरक्षा पर होने वाली कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लेंगी.

जम्मू में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. इससे पहले बताया गया था कि यहां इंटरनेट की स्पीड कम की गई है.

पुलवामा हमला: परिवार में छाया मातम

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद शहीद हुए जवानों के परिवार में मातम का माहौल है. बेटा खोने की खबर मिलते ही दुख में डूबे बुजुर्ग मात-पिता.

पिता ने कहा, मैं दूसरा बेटा भी भेजूंगा सेना में

पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवान रतन ठाकुर के पिता ने कहा कि मैंने भारत माता की सेवा के लिए अपने एक बेटे का बलिदान दिया है, अब मैं अपने दूसरे बेटे को सेना में भेजूंगा. मैं उसे भारत माता को सौंपने के लिए तैयार हूं. लेकिन पाकिस्तान को करारा जवाब मिलना चाहिए.

पुलवामा हमला: शुरू हुई CCS की बैठक

पुलवामा आतंकी हमले के बाद अब कैबिनेट कमिटी की सुरक्षा पर एक अहम बैठक शुरू हो चुकी है. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, वित्तमंत्री अरुण जेटली, सेना प्रमुख बिपिन रावत और एनएसए अजीत डोभाल शामिल हैं.

पुलवामा हमला: जवानों के पार्थिव शरीर लाने एयर फोर्स का C-17 रवाना

पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीरों को लाने के लिए एयरफोर्स का C-17 विमान श्रीनगर के लिए रवाना किया गया है. बताया जा रहा है कि शहीदों को दिल्ली में श्रद्धांजलि दी जाएगी.

पुलवामा हमला: कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई खत्म

पुलवामा में भारतीय जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद कैबिनेट कमेटी ने एक बैठक की. दिल्ली में हुई यह बैठक 1 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक चली.

पूर्व सेना प्रमुख ने बताया कैसे रोंके हमला

कैबिनेट कमेटी की बैठक के बाद जेटली का बयान

  • शवों को घर पहुंचाने का काम किया जा रहा है
  • पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे
  • विदेश मंत्रालय इस पर अन्य देशों से कूटनीतिक बात करेगा और आतंकवाद को रोकने के बारे में बात होगी
  • जो वहां घटना हुई उसकी वास्तविक स्थिति का आंकलन किया गया
  • पाकिस्तान को दिया गया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लिया जाएगा, वाणिज्य मंत्रालय सूचना जारी करेगा
  • कई ऐसे मुद्दों पर बात हुई, जिनकी चर्चा नहीं की जा सकती है.

आतंकी हमले पर बोले पीएम मोदी -

  • इस समय जो देश की कुछ कर गुजरने की भावनाएं हैं वो भी स्वाभाविक है
  • हमारे जवानों को हमने पूरी आजादी दे दी है, हमें अपने सैनिकों की बहादुरी पर पूरा भरोसा है
  • आतंकी संगठनों को बताना चाहता हूं कि वो बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं, बहुत बड़ी कार्रवाई होगी
  • आतंकियों को उनके किए की सजा जरूर मिलेगी
  • जो हमारी आलोचना कर रहे हैं उनकी भावनाओं का भी मैं आदर करता हूं
  • एक साथ होकर एक सुर में आतंकवाद के खिलाफ बोलें
  • अगर हमारा पड़ोसी देश ये समझता है कि जिस तरह की साजिश रच रहा है, उससे भारत में अस्थिरता पैदा हो सकती है तो वो ये ख्वाब छोड़ दे. ऐसा कभी नहीं हो पाएगा
  • कई बड़े देशों ने इस हमले की निंदा की है और भारत को समर्थन करने की भावना जताई है मैं सभी देशों से आह्वाहन करता हूं कि सभी शक्तियों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ना ही होगा
  • पुलवामा हमले के बाद अभी माहौल दुख के साथ आक्रोश से भरा है, ऐसे हमलों का देश डटकर मुकाबला करेगा
  • देश की सुरक्षा और देश की समृद्धि के लिए जवान बलिदान देते हैं
  • मैं उन्हें विश्वास जताता हूं कि जिन सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने अपना जीवन बलिदान किया हम उन्हें आगे बढाएंगे और पूरा करेंगे

पुलवामा अटैक पर कांग्रेस की प्रेस कॉनफ्रेंस LIVE

पुलवामा अटैक पर कांग्रेस का बयान

  • हर भारत सरकार और हमारी सेना का पूरा समर्थन करते हैं, यह किसी भी टिप्पणी का वक्त नहीं है
  • ये देश इस तरह के हमले को भूल नहीं सकता है
  • ये आतंकी हमला बहुत ही निंदनीय है, कोई भी ताकत हमें तोड़ नहीं सकती है
  • हम एक यूनाइटेड नेशन की तरह काम करेंगे
  • कांग्रेस पार्टी जवानों और उनके परिवारों के साथ पूरी तरह से खड़ी है

अब भी नहीं समझा चीन

चीन ने एक बार फिर जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने से इनकार कर दिया है. इससे पहले भी चीन की वजह से ही आतंकी अजहर बचता आ रहा है.

पाक उच्चायोग की बढ़ाई गई सुरक्षा

पुलवामा में जवानों के काफिले पर हुए हमले के बाद किसी भी अनहोनी की घटना को देखते हुए पाक उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ाई गई है. लेकिन जो सुरक्षाबल यहां तैनात हैं वो भी उसी फोर्स यानी सीआरपीएफ के जवान हैं, जिन पर गुरुवार को हमला हुआ था.

झांसी में बोले पीएम मोदी -

  • हमने अब सेना को कार्रवाई के लिए पूरी छूट दे दी है
  • पुलवामा हमले की साजिश रचने वालों को कड़ी सजा मिलेगी
  • पाकिस्तान के लिए अपना रोज का खर्चा चलाना भी मुश्किल, बदहाली से गुजर रहा है
  • आतंकी हमले का जवाब देने का समय और जगह सेना तय करे

पाक हाई कमिश्नर को किया तलब

भारतीय विदेश मंत्रालय ने पुलवामा में हुए हमले के बाद अब पाक हाई कमीश्नर को तलब किया गया. पाकिस्तान हाई कमिश्नर सोहेल मोहम्मद को फॉरेन सेक्रेट्री विजय गोखले ने समन भेजकर तलब किया था.

जम्मू पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह

पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर पहुंच चुके हैं. जहां वो हालात का जायजा लेंगे और सुरक्षाबलों से भी मुलाकात कर सकते हैं.

अफगानिस्तान ने की हमले की निंदा

अफगानिस्तान ने भी पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा की है. यहां के राष्ट्रपति अशरफ घनी ने कहा कि हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं. अफगानिस्तान भारत सरकार, वहां के लोगों और शहीदों के परिवारों के प्रति दुख और संवेदना व्यक्त करता है.

Pulwama Attack | बडगाम: राजनाथ सिंह और DGP ने CRPF जवान के शव को दिया कंधा

Pulwama Attack | गृहमंत्री और डीजीपी ने CRPF जवान के शव को दिया कंधा

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलवामा हमला: पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त को दिल्ली बुलाया गयाः सूत्र

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को पुलवामा हमले के संदर्भ में विचार-विमर्श के लिए दिल्ली बुलाया गया है.

पुलवामा हमला: गृहमंत्री और राज्यपाल अफसरों के साथ कर रहे हैं बैठक

श्रीनगर में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू - कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त दिल्ली के लिए आज रात होंगे रवाना

सूत्रों की मानें, तो पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया दिल्ली के लिए आज रात रवाना होंगे. कल शनिवार को वह पुलवामा हमले पर विचार-विमर्श से जुड़ी बैठक में भाग लेंगे.

पुलवामा हमले को लेकर ट्वीट करने वाले AMU के छात्र बसीम हिलाल के खिलाफ केस दर्ज

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र बसीम हिलाल के खिलाफ पुलवामा हमले को लेकर किए एक ट्वीट के बाद FIR दर्ज की गई है. हिलाल के खिलाफ IPC की धारा 153 ए और IT एक्ट की धारा 67 ए के तहत मामला दर्ज हुआ है. हिलाल को विश्वविद्यालय ने निलंबित कर दिया है.

पुलवामा हमलाः आपत्तिजनक ट्वीट करने वाले बसीम हिलाल को विश्वविद्यालय ने किया निलंबित

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के पीआरओ उमर सलीम पीरजादा ने बसीम हिलाल के मामले में कहा, 'हमें उसके बेहद आपत्तिजनक ट्वीट के बारे में पता चला. तत्‍काल उसका संज्ञान लेते हुए विश्‍वविद्यालय प्रशासन ने उसे निलंबित कर दिया. हम यूनिवर्सिटी को बदनाम होने नहीं दे सकते. ऐसी चीजों के लिए हमारे यहां जीरो टॉलरेंस की नीति है. वह कश्‍मीर का रहने वाला है और गणित में स्‍नातक की पढ़ाई कर रहा है.'

बडगाम पहुंचे राजनाथ सिंह, CRPF के शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

बडगाम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने CRPF के शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि(फोटोः @rajnathsingh)
बडगाम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने CRPF के शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि(फोटोः @rajnathsingh)

पुलवामा हमले को लेकर पटना में आक्रोश, पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

पुलवामा हमले को लेकर बिहार की राजधानी पटना में भारी आक्रोश देखने को मिला. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

(फोटोः PTI)

पुलवामा हमले को लेकर यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के घर कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक

पुलवामा हमले को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के घर पर कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक हो रही है.

शिवसेना ने की पुलवामा आतंकी हमले पर चर्चा के लिए संसद का संयुक्‍त सत्र बुलाए जाने की मांग

शिवसेना नेता संजय राउत ने ANI से कहा है, 'शिवसेना पुलवामा आतंकी हमले को लेकर चर्चा के लिए संसद का संयुक्‍त सत्र बुलाए जाने की मांग करती है.'

पुलवामा हमले में पाक का हाथ, जवाब देने की जरूरतः डीएस हुड्डा

साल 2016 में हुई सर्जिकल स्‍ट्राइक की निगरानी करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) डीएस हुड्डा ने कहा, 'यह बड़ी दुखद घटना है और इसमें पाकिस्‍तान का हाथ स्‍पष्‍ट है. इस पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत है.'

पुलवामा हमलाः शहीदों के परिवारों को दो लाख रुपये की मदद देगी त्रिपुरा सरकार

इजरायल के पीएम ने शहीदों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की

पुलवामा हमले पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है, 'मेरे प्‍यारे मित्र, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हम भारत के लोगों और सुरक्षाबलों के साथ खड़े हैं. हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्‍यक्‍त करते हैं.'

CRPF ने जारी की पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की लिस्ट

पुलवामा हमले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • सेना को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं
  • अलगाववादियों को मिली सुरक्षा की समीक्षा होगी
  • पाकिस्तान से पैसा लेने वालों की सुरक्षा पर विचार किए जाने की जरूरत
  • फौजी काफिले के समय बंद रहेगा सामान्य ट्रैफिक
  • जब बड़ा सैन्य काफिला गुजरेगा तो सामान्य वाहनों को रोका जाएगा

श्रीनगरः गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बेस कैंप पहुंचकर पुलवामा हमले में जख्मी हुए जवानों से की मुलाकात

पुलवामा आतंकी हमला : कल संसद भवन की लाइब्रेरी में होगी सर्वदलीय बैठक

पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सभी दलों के साथ विचार-विमर्श करने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को संसद भवन की लाइब्रेरी में सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

दक्षिण कोरिया ने की पुलवामा आतंकी हमले की निंदा

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा, 'आतंकवाद मानवता के खिलाफ अपराध है और उसे किसी भी हालत में सही नहीं ठहराया जा सकता. निश्‍चित रूप से इसका खात्‍मा होना चाहिए. हम इसके खात्‍मे के लिए अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय के साथ सक्रियता से काम करते रहेंगे.'

पुलवामा हमलाः विदेश मंत्रालय पहुंचे तमाम देशों के प्रतिनिधि

पुलवामा आतंकी हमले पर चर्चा के लिए तमाम देशों के प्रतिनिधि विदेश मंत्रालय पहुंच चुके हैं. अब तक जर्मनी, हंगरी, इटली, यूरोपियन यूनियन, कनाडा, ब्रिटेन, रूस, इजरायल, ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रतिनिधि पहुंच चुके हैं.

पुलवामा अटैक पर चीन ने जताया शोक

भारत में चीन के राजदूत लु झाहुई, स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री यांग ली ने पुलवामा अटैक पर शोक जताया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिख कर उन्होंने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. पत्र में कहा गया है कि चीनी सभी तरह के आतंकवाद की निंदा करता है.

अखिलेश यादव शहीदों के परिजनों से मिले

अखिलेश यादव ने सोमवार को कन्नौज में पुलवामा अटैक के शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना जताई.

पुलवामा हमला : शहीद जवानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये देगी उत्तराखंड सरकार

राहुल ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दीगई. नई दिल्ली में राहुल गांधी ने पालम एयरपोर्ट पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

पीएम नरेंद्र मोदी ने पुलवामा अटैक के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. पालम एयरपोर्ट पर उन्होंने शहीदों की ताबूतों पर फूलमाला चढ़ाई इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दीगई. राजनाथ सिंह. अरविंद केजरीवाल और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी श्रद्धांजलि दी.

भारत के विदेश सचिव ने चीनी राजदूत से मसूद के बारे में बातचीत की

पुलवामा अटैक पर बैठक के दौरान विदेश सचिव विजय गोखले भारत में चीन के राजदूत लोऊ झाहुई से अलग से मुलाकात की . विदेश सचिव ने उनसे जैश-ए-मोहम्मद और पाकिस्तान की ओर से आतंकी गतिविधियों को जारी रखने के संबंध में बातचीत की. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की ओर से मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने की राह में चीन की अड़चन के बारे में भी बात की.

पुलवामा हमलाः पालम एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी(फोटोः Congress)

शहीद अवधेश कुमार यादव के गांव में शोक में डूबे लोग

पुलवामा में शहीद हुए जवानों को लेह में लोगों ने दी श्रद्धांजलि

पुलवामा में शहीद जवान रोहिताश लांबा का पार्थिव शरीर गोविंदपुरा पहुंचा

शहीद रमेश यादव का पार्थिव शरीर वाराणसी पहुंचा

भारत के साथ अमेरिका

पुलवामा हमले की निंदा करते हुए अमेरिका के राष्ट्रीय सलाहकार जॉन बोल्टन ने खेद जताया है. उन्होंने अजीत डोभाल से फोन पर बात की है और उनसे कहा है कि अमेरिका आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत के साथ खड़ा है. भारत को अपनी आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है.

नई दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने पुलवामा हमले के खिलाफ कैंडल मार्च किया

शहीदों को अंतिम विदाई

पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएएफ के जवानों के शव अब उनके घर पहुंच चुके हैं. जहां उन्हें अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है. इस दौरान लोगों के हाथों में तिरंगा दिख रहा है और भारी संख्या में लोग शहीदों की अंतिम यात्रा में शामिल हो रहे हैं.

सर्वदलीय बैठक से पहले गृहमंत्री के साथ मीटिंग

आतंकी हमले को लेकर आज सर्वदलीय बैठक होने जा रही है. लेकिन इससे ठीक पहले गृहमंत्री के घर पर भी एक अहम बैठक जारी है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में गृह सचिव सीआरपीएएफ की रिपोर्ट की जानकारी दे रहे हैं. इस बैठक में सीआरपीएफ के बड़े अधिकारी भी शामिल बताए जा रहे हैं.

बिहार में शहीदों को श्रद्धांजलि

पुलवामा हमले में शहीद हुए बिहार के जवानों को सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की. बिहार के रहने वाले सीआरपीएफ के कॉन्सटेबल रतन कुमार ठाकुर और हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार सिन्हा हमले में शहीद हुए थे.

सर्वदलीय बैठक के लिए पहुंचे नेता

पुलवामा हमले को लेकर होने जा रही सर्वदलीय बैठक के लिए नेताओं ने पहुंचना शुरू कर दिया है. इस बैठक में कोई अहम फैसला लिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

पुलवामा हमले के विरोध में रोकी ट्रेन

पुलवामा हमले के विरोध में मुंबई में लोगो ने ट्रेन रोक दी है. मुंबई के नालासोपारा में रेल ट्रैक पर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन की वजह से ट्रेनों की आवाजाही पर असर हुआ है. फिलहाल प्रशासन लोगों को यहां से हटाने की कोशिश में जुटा है.

पुलवामा हमले पर सर्वदलीय बैठक हुई शुरू

आतंकी हमले को लेकर सर्वदलीय बैठक शुरू हो चुकी है. इस बैठक में सीआरपीएफ पर हुए इस हमले पर चर्चा की जाएगी और पाकिस्तान के खिलाफ क्या कूटनीतिक फैसले लेने हैं या फिर आगे की कार्रवाई पर बातचीत होगी. इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, गृह सचिव, सीआरपीएफ के एडीजी, गुलाम नबी आजाद, शरद पवार सहित अन्य नेता मौजूद हैं.

पुलवामा हमले पर फिर बोले पीएम मोदी

  • शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, सीआरपीएफ के गुस्से को देश समझ रहा है
  • पाकिस्तान आतंक का दूसरा नाम बन चुका है
  • धैर्य रखें पुलवामा के दोषियों का फैसला हमारे जवान करेंगे
  • कार्रवाई के लिए सेना को खुली छूट दे दी गई है

कांग्रेस बोली- सरकार के साथ डटकर खड़े हैं

पुलवामा हमले पर हो रही सर्वदलीय बैठक खत्म हो चुकी है. जिसके बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, हम देश की रक्षा और एकता के लिए सरकार के साथ खड़े हैं. चाहे वो कश्मीर हो या फिर देश का कोई भी हिस्सा, कांग्रेस पार्टी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार का पूरा सपोर्ट करेगी.

सर्वदलीय बैठक में हुआ प्रस्ताव पास

सर्वदलीय बैठक में एक प्रस्ताव पास किया गया है. जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ पुलवामा हमले की निंदा की है. इसमें कहा गया है कि हम और पूरा देश जवानों के परिवारों के साथ खड़ा है. भारत पिछले तीन दशकों से सीमा पार आतंकवाद का सामना कर रहा है. पूरे देश को एक साथ मिलकर ऐसी चुनौतियों से लड़ने के लिए आवाज उठानी होगी. हम आज आतंकवाद से लड़ने के लिए अपने सुरक्षाबलों के साथ खड़े हैं.

मुंबई में बवाल जारी

पुलवामा हमले के विरोध में मुंबई में लोगों ने लोकल ट्रेन रोक दी है. मुंबई के नालासोपारा में रेल ट्रैक पर लोग पिछले कई घंटों से प्रदर्शन कर रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं और नारे लगाए जा रहे हैं.

राजौरी में LoC के पास धमाका

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में LoC के पास धमाका हुआ है. इस धमाके में सेना के एक मेजर के शहीद होने की खबर है.

केंद्र ने जारी की एडवाइजरी

केंद्र ने शनिवार को एक एडवाइजरी जारी करते हुए सभी राज्यों से कहा है कि वे अपने यहां रह रहे जम्मू-कश्मीर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, हाल ही में जम्मू-कश्मीर के कुछ स्टूडेंट और नागरिकों के दूसरों राज्यों में खतरा महसूस करने की खबरें सामने आई थीं.

लंदन में भारतीयों का विरोध प्रदर्शन

लंदन में भारतीयों ने पाकिस्तान हाई कमीशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

कश्मीर के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद

पुलवामा आतंकी हमले के बाद शनिवार को कश्मीर के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद और कुछ जगहों पर धीमी कर दी गई हैं

दक्षिण कश्मीर के चार जिलों अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा और सेंट्रल कश्मीर के श्रीनगर और बडगाम में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कश्मीर के बारामुला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिलों में इंटरनेट को धीमा किया गया है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर हाई स्पीड इंटरनेट को बंद कर दिया गया है

पुलवामा हमले पर आपत्तिजनक कमेंट करने पर 4 गिरफ्तार

पुलवामा हमले को लेकर आपत्तिजनक कमेंट करने पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया.

बलिया और मऊ के रहने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट किया था. वहीं सिद्धार्थनगर के एक व्यक्ति ने एक मीटिंग में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाकर उन्हें फेसबुक पर पोस्ट किया था. पुलिस ने आईटी एक्टर और आईपीसी की धाराओं के तहत इन्हें गिरफ्तार किया है.

कर्नाटक में लोगों ने शहीदों के सम्मान में किया ब्लड डोनेट

कर्नाटक के शिवमोग्गा में 14 फरवरी को पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ जवानों को सम्मानित करने के लिए एक ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया, जिसमें 200 लोगों ने ब्लड डोनेट किया.

प्रशासन ने हुर्रियत नेताओं की सुरक्षा हटाई

प्रशासन ने मीरवाइज उमर फारूक और शब्बीर शाह समेत सभी हुर्रियत नेताओं की सिक्योरिटी हटा दी है.

पुलवामा अटैक : सीसीआई क्लब में इमरान की तस्वीर ढक दी

पुलवामा में आतंकी हमले के बाद मुंबई में सीसीआई हेडक्वार्टर में सीसीआई क्लब में लगी इमरान खान की तस्वीर ढक दी गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Feb 2019,05:03 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT