Home News India Aero India: राफेल, Su-30 ने दिखाई अपनी ताकत..HLFT-42 की टेल पर दिखे हनुमान
Aero India: राफेल, Su-30 ने दिखाई अपनी ताकत..HLFT-42 की टेल पर दिखे हनुमान
Aero India 2023:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरू के येलहंका एयरबेस में एयरो इंडिया 2023 का किया उद्घाटन.
priya Sharma
भारत
Published:
i
Aero India 2023
(फोटोःपीटीआई)
✕
advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार,13 फरवरी को बेंगलुरू के येलहंका एयरबेस में एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का उद्घाटन किया. 5 दिनों तक चलने वाले इस एयरो शो में एयरोस्पेस और रक्षा क्षमताओं में भारत की ताकत का प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं उद्घाटन के दौरान भारतीय वायु सेना के ताकत की झलक भी दिखाई दी. अमेरिकी सेना के एफ-35 लड़ाकू विमान से लेकर लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर ने एयरो इंडिया 2023 के दौरान बेंगलुरु के येलहंका एयरबेस में शक्ति का प्रदर्शन किया.
एयरो इंडिया शो के उद्घाटन के दौरान भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन किया गया.
(फोटोःपीटीआई)
एयरो इंडिया के 14वें संस्करण में स्वदेशी सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट HLFT-42 की टेल पर भगवान हनुमान की फोटो लगी है, जो गदा से प्रहार करते हुए दिखाई गई है. साथ ही लिखा है कि तूफान आ रहा है.
(फोटोःपीटीआई)
अमेरिकी सेना के एफ-35 लड़ाकू विमान ने एयरो इंडिया शो में एरोबेटिक प्रदर्शन किया.
(फोटोःपीटीआई)
सोमवार को बेंगलुरु में येलहंका के वायु सेना स्टेशन में एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण के उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
(फोटोःपीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
येलहंका एयरबेस में भारतीय तटरक्षक बल के उन्नत लाइटिंग हेलीकॉप्टर (एएलएच) ने एयरो इंडिया 2023 के दौरान उड़ान भरी.
(फोटोःपीटीआई)
भारतीय वायु सेना के C17 ग्लोबमास्टर ने सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम के गठन का नेतृत्व किया.
(फोटोःपीटीआई)
भारतीय वायु सेना (IAF) की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने एयर बेस में परफॉर्म किया.
(फोटोःपीटीआई)
बेंगलुरु के येलहंका हवाई अड्डे पर एयरो इंडिया शो के उद्घाटन के दौरान भारतीय वायु सेना के Su-30 विमान ने उड़ान भरी.
(फोटोःपीटीआई)
कर्नाटक के बेंगलुरु में भारतीय वायु सेना के लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) ने एयरो इंडिया 2023 के दौरान उड़ान भरी.