ADVERTISEMENTREMOVE AD

Aero India 2023:बेंगलुरु में आज से एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो,क्या हैं उम्मीदें?

Aero Show: 5 दिन तक चलने वाले एयरो शो में एयरोस्पेस और रक्षा क्षमताओं में भारत की ताकत का प्रदर्शन किया जाएगा.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो-Aero India 2023 बेंगलुरु (Bengaluru) में 13 फरवरी से शुरू हो रहा है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एयर शो का उद्घाटन करेंगे. 5 दिन तक चलने वाले एयरो शो में एयरोस्पेस और रक्षा क्षमताओं में भारत की ताकत का प्रदर्शन किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयरो शो-एयरो इंडिया-2023 से जुड़े 5 महत्वपूर्ण तथ्य

यह अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है, जिसमें 98 देशों के भाग लेने की संभावना है. इस कार्यक्रम में 32 देशों के रक्षा मंत्रियों, 29 देशों के वायु सेना प्रमुखों और वैश्विक और भारतीय मूल उपकरण निर्माताओं के 73 CEO के भाग लेने की उम्मीद है.

एयरो शो में स्टार्ट-अप सहित 809 रक्षा कंपनियां विशिष्ट प्रौद्योगिकियों में प्रगति और एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्रों में ताकत का प्रदर्शन करेंगी.

पूर्ण परिचालन क्षमता (FOC) कॉन्फिगरेशन में एक फुल स्केल का LCA-Tejas विमान इस आयोजन में भारतीय पवेलियन के केंद्र में होगा. LCA तेजस एक सिंगल-इंजन वाला हल्का,अत्यधिक चुस्त और मल्टी-रोल सुपरसोनिक फाइटर है.

एयरो शो के दौरान विभिन्न भारतीय और विदेशी रक्षा कंपनियों के बीच 75,000 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश वाले 251 समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को इस बात पर जोर दिया कि यह आयोजन रक्षा में 'आत्मनिर्भरता' के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए है. इससे एक जीवंत और विश्व स्तरीय घरेलू रक्षा उद्योग बनाने के लिए नए सिरे से गति मिलेगी.

उन्होंने आगे कहा कि आज हम आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर हैं. मुझे विश्वास है कि इसमें डिफेंस इंडस्ट्रियल सेक्टर अहम भूमिका निभाएगा. हम इस क्षेत्र में जो कुछ भी हासिल करते हैं, उससे भारत की अर्थव्यवस्था को व्यापक लाभ मिलेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×