Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अफगानिस्तान: तालिबान ने भारत से इंपोर्ट और एक्सपोर्ट पर लगाई रोक

अफगानिस्तान: तालिबान ने भारत से इंपोर्ट और एक्सपोर्ट पर लगाई रोक

Afghanistan और भारत के बीच बड़ी मात्रा में होता है ट्रेड

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>अफगानिस्तान और भारत&nbsp;</p></div>
i

अफगानिस्तान और भारत 

(फोटो- अलटर्ड बाई क्विंट )

advertisement

अफगानिस्तान में आतंकी संगठन तालिबान को लेकर भारत का रुख पहले से ही साफ रहा है. लेकिन अब तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद भारत के साथ आयात और निर्यात पूरी तरह बंद हो गया है. फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (FIEO) के डीजी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में ये जानकारी दी है.

कार्गो मूवमेंट पर फिलहाल रोक 

FIEO के डीजी ने बताया कि, तालिबान ने पाकिस्तान के ट्रांजिट रूट से होने वाली सभी कार्गो मूवमेंट पर रोक लगा दी है. जिससे इंपोर्ट पूरी तरह से बंद हो चुका है. उन्होंने कहा कि हम तालिबान को लेकर हर डेवलेपमेंट पर नजर बनाए हुए हैं.

बता दें कि भारत के अफगानिस्तान के साथ काफी अच्छे रिश्ते रहे हैं. खासतौर पर ट्रेड के मामले में दोनों देश एक दूसरे की मदद करते आए हैं. इसी के चलते भारत ने वहां काफी बड़ी मात्रा में इनवेस्टमेंट की थी. लेकिन अब अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा है, इसीलिए फिलहाल ट्रेड पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या इंपोर्ट-एक्सपोर्ट करता है भारत?

डीजी ने बताया कि, भारत अफगानिस्तान को चीनी, फार्मास्यूटिकल्स, चाय, कॉफी, मसाले और अन्य चीजें एक्सपोर्ट करता है. ये चीजें बड़ी मात्रा में एक्सपोर्ट की जाती हैं. वहीं अफगानिस्तान से ड्राइ फ्रूट्स और प्याज जैसी चीजें इंपोर्ट होती हैं. बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद अब ड्राइ फ्रूट्स के दाम काफी ज्यादा बढ़ने जा रहे हैं. जिसका सीधा असर भारतीय बाजार पर हो सकता है. क्योंकि भारत करीब 85 फीसदी ड्राइ फ्रूट्स अफगानिस्तान से इंपोर्ट करता है.

हालांकि भारत को इस बात की उम्मीद है कि जल्द ट्रेड संबंधी गतिविधियों को शुरू किया जाएगा. क्योंकि दोनों देशों के लिए ये जरूरी और फायदेमंद है. अफगानिस्तान में राजनीतिक स्थिरता आने पर सब कुछ ठीक होने की उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Aug 2021,08:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT