advertisement
तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) की सरकार के हाथों से कंधार और हेरात भी ले लिया है.यानी अफगानिस्तान की 34 प्रांतीय राजधानियों में से 17 अब तालिबान के नियंत्रण में है.अपने सैनिकों को बाहर निकालते अमेरिका को भी पता था कि जल्द ही अफगानिस्तान पर तालिबान का पूरा नियंत्रण होना है लेकिन रफ्तार इतनी तेज होगी,इसका अंदाजा शायद ही हो.
क्षेत्र से आती भयानक तस्वीरों के पीछे 2.5 लाख ऐसे अफगानियों का दर्द है जो मई से अब तक अपना घर छोड़ अपने ही देश में रिफ्यूजी हो गए हैं.संयुक्त राष्ट्र रिफ्यूजी एजेंसी का कहना है कि इनको डर है कि तालिबान इस्लाम की अपनी सख्त और निर्मम व्याख्या को फिर से लागू करेगा और महिलाओं के अधिकारों को खत्म कर देगा. विस्थापितों में अस्सी प्रतिशत महिलाएं और बच्चे हैं.
मीडिया रिपोर्टो के अनुसार सिर्फ अगस्त में तालिबान ने 1000 से अधिक नागरिकों को मार दिया है. (फोटो-AJ+,ट्विटर)
2.5 लाख अफगानी मई से अब तक अपना घर छोड़ अपने ही देश में रिफ्यूजी हो गए हैं. (फोटो-AJ+,ट्विटर)
कंधार पर कब्जा करने के बाद तालिबान (फोटो- AFP )
हेरात पर नियंत्रण के बाद अमेरिकी हथियार पर तालिबान का कब्जा (फोटो-जैक पोसोबिक)
हेरात पर नियंत्रण के बाद अमेरिकी हथियार पर तालिबान का कब्जा (फोटो-जैक पोसोबिक)
कंधार पर तालिबान के कब्जे के बाद शहर छोड़ते लोग (फोटो- AFP )
अफगान फोर्स और तालिबान के बीच लड़ाई के बाद तबाह कुंदूज प्रांत (फोटो-AP Photo)
कंधार पर कब्जे के बाद अफगान आर्मी का वाहन चलाते तालिबानी (फोटो- AFP )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)