Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तालिबान ने मजार-ए-शरीफ पर हमला शुरू किया, अमेरिकी सैन्य बल काबुल पंहुचा

तालिबान ने मजार-ए-शरीफ पर हमला शुरू किया, अमेरिकी सैन्य बल काबुल पंहुचा

Taliban अब राजधानी Kabul से सिर्फ 50 किलोमीटर दूर हैं

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Taliban अब राजधानी Kabul से सिर्फ 50 किलोमीटर दूर हैं</p></div>
i

Taliban अब राजधानी Kabul से सिर्फ 50 किलोमीटर दूर हैं

(प्रतीकात्मक फोटो: Twitter)

advertisement

अफगानिस्तान (Afghanistan) में अब कुछ भी हो सकता है. तालिबान (Taliban) राजधानी काबुल (Kabul) से महज 50 किलोमीटर दूर हैं. आधी से ज्यादा प्रांतीय राजधानी अब तालिबान के नियंत्रण में हैं. राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) पर पद छोड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा है. और अब खबर आई है कि तालिबान ने महत्वपूर्ण उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ (Mazar-i-Sharif) पर हमला शुरू कर दिया है.

तालिबान ने दावा किया है कि उसने पिछले एक हफ्ते में एक दर्जन से ज्यादा प्रांतीय राजधानी पर कब्जा किया है. 13 अगस्त को संगठन ने उरुजगन प्रांत की राजधानी तिरिन कोट और घोर प्रांत की राजधानी फिरोज कोह पर कब्जा कर लिया.

तालिबान पहले ही अफगानिस्तान के दूसरे और तीसरे सबसे बड़े शहर- कंधार और हेरात पर नियंत्रण पा चुका है. संगठन अब लोगार प्रांत में है, जो राजधानी काबुल से महज 50 किलोमीटर दूर है. प्रांत की राजधानी पुल-ए-आलम के अधिकांश हिस्से तालिबान के कब्जे में आ गए हैं.

मजार-ए-शरीफ पर हमला शुरू

एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, एक अफगान अधिकारी ने बताया है कि तालिबान ने उत्तरी अफगानिस्तान में स्थित मजार-ए-शरीफ पर हमला शुरू कर दिया है. ये शहर पुराने वारलॉर्डस का गढ़ हुआ करता था.

बल्ख प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता मुनीर अहमद फरहाद ने बताया कि तालिबान ने 14 अगस्त को मजार-ए-शरीफ पर कई दिशाओं से हमला शुरू किया.

अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी 11 अगस्त को मजार-ए-शरीफ गए थे और कई मिलिशिया कमांडरों से मुलाकात की थी. गनी ने शहर की सुरक्षा के लिए मार्शल अब्दुल रशीद दोस्तम को जिम्मेदारी दी है. दोस्तम का गढ़ कहे जाने वाले शेबरगां को तालिबान पहले ही नियंत्रण में कर चुका है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमेरिकी सैन्य बल काबुल पहुंचे

तालिबानी हमले के खतरे के बीच एक अमेरिकी मरीन बटालियन की फोर्स काबुल पहुंच गई है. अमेरिका अपने राजनयिकों और कई अफगानों को सुरक्षित काबुल से निकालने की कोशिश में है.

पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि तीन मरीन और आर्मी बटालियन का एक अगुवा दल काबुल पहुंच गया है. काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास से राजनयिकों और अफगान साथियों को बचाने के लिए जो बाइडेन प्रशासन सेना की मदद ले रहा है.

पेंटागन कतर और कुवैत में अतिरिक्त 4,500-5,000 सैनिक भेज रहा है ताकि अफगान ट्रांसलेटर्स और अमेरिका की मदद करने वाले अफगान परिवारों की वीजा प्रक्रिया में तेजी आ सके.

कभी भी हो सकता है काबुल पर हमला

अफगानिस्तान में तालिबान जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, उसने लोगों को हैरान कर दिया है. एक के बाद एक क्षेत्रीय राजधानियों पर तालिबान का नियंत्रण स्थापित होता जा रहा है. फिलहाल स्थिति स्पष्ट रूप से तालिबान के पक्ष में दिखाई दे रही है, जबकि अफगान सरकार सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है.

तालिबान अब राजधानी काबुल से सिर्फ 50 किलोमीटर दूर हैं. कई देश अपने दूतावास को खाली कर रहे हैं. अमेरिका ने तालिबान से उसके दूतावास पर हमला न करने की 'अपील' की है. तालिबान राजनयिकों के रहते हमला करने से शायद बच रहा है क्योंकि ऐसा करने से अंतरराष्ट्रीय समुदाय उसके खिलाफ जा सकता है.

उत्तर में मजार-ए-शरीफ और पूर्व में जलालाबाद अहम शहर हैं, जहां अभी तालिबान ने कब्जा नहीं किया है. इसके अलावा खोस्त और गार्देज भी तालिबानी नियंत्रण से बाहर हैं.

अमेरिका 31 अगस्त तक सैन्य वापसी पूरी कर लेगा. ऐसी आशंका है कि तालिबान उससे पहले ही काबुल पर हमला कर सकता है. अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने अनुमान लगाया कि काबुल पर कुछ हफ्तों के भीतर हमला हो सकता है और सरकार 90 दिनों के अंदर गिर सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT