Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201916 दिन बाद 60 पैसे नहीं, 1 पैसा कम हुआ पेट्रोल-डीजल का दाम

16 दिन बाद 60 पैसे नहीं, 1 पैसा कम हुआ पेट्रोल-डीजल का दाम

14 मई से 29 मई तक दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम में 3.80 प्रति लीटर का इजाफा हुआ था.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
1 पैसा घटा पेट्रोल-डीजल की कीमत
i
1 पैसा घटा पेट्रोल-डीजल की कीमत
(फोटो :PTI)

advertisement

16 दिन तक लगातार पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद आज पहली बार पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं. हालांकि पहले खबर आई थी कि पेट्रोल की कीमत में दिल्ली में 60 पैसे और मुंबई में 59 पैसे की कमी देखने को मिली है. लेकिन थोड़ी देर बाद ही इंडियन अॉयल ने बयान जारी कर सफाई दे दी कि दाम 60 पैसे नहीं, बल्कि सिर्फ 1 पैसा कम हुआ है. कंपनी के मुताबिक ये गलती ‘टाइपिंग एरर’ की वजह से हुई.

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 1 पैसा घटकर 78.42 रुपये हो गया और मुंबई में 86.23 रुपये प्रति लीटर है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 81.05 रुपये और चेन्नई में 81.42 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें - पेट्रोल की कीमत लाइफ में कैसे लाएगी कॉमेडी, देखिए चंद बानगी

कर्नाटक चुनाव के बाद 16 दिन तक लगातार बढ़े दाम

बता दें कि तेल कंपनियों ने कर्नाटक चुनाव के दौरान 19 दिन तक तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था. लेकिन 14 मई 2018 से पेट्रोल-डीजल के दाम फिर से बढ़ने लगे. 14 मई से 29 मई तक दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम में 3.80 प्रति लीटर का इजाफा हुआ था. जबकि डीजल की कीमतों में 3.38 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी.

जानिए इन शहरों में पेट्रोल के दाम

  • दिल्ली - 78.42
  • कोलकाता - 81.05
  • मुंबई - 86.23
  • चेन्नई - 81.42
  • फरीदाबाद - 79.18
  • गुरुग्राम - 78.94
  • नोएडा - 78.86
  • गाजियाबाद - 78.74
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मनमोहन सिंह सरकार का रिकॉर्ड टूटा

बता दें कि पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों ने मनमोहन सिंह सरकार के समय का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था. यूपीए-2 के दौरान मनमोहन सिंह सरकार में पेट्रोल की सबसे ज्यादा कीमत सितंबर 2013 में 76.06 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई थी.

सीएनजी 1.36 रुपये हुई महंगी

दिल्ली में सोमवार से सीएनजी की कीमत 1.36 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दिए गए हैं. सोमवार मध्यरात्रि से दिल्ली में सीएनजी 41.97 रुपये प्रति किलोग्राम, वहीं दिल्ली के आसपास के इलाकों नोएडा , ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 1.55 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी के साथ 48.60 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने के लिए इस फॉर्मूले पर हो रहा है काम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 May 2018,10:12 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT